GT vs DC: आईपीएल 2024 का 32 वां मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इस फैसले को डीसी के गेंदबाजों ने सही साबित किया और गुजरात के बल्लेबाजों को उन्हीं के होम ग्राउंड में धाराशाई कर दिया. ऐसा लग रहा था गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को दिल्ली के गेंदबाज समझ ही नहीं आ रहे या उनकी गेंद ही नहीं दिख रही. पूरी टीम 17.3 ओवर में 89 रन पर सिमट गई. गुजरात टाइटंस पहली बार आईपीएल के इतिहास में 100 रन के अंदर सिमटी है.
राशिद खान ने बचाई लाज
- गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तरफ से राशिद खान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के सामने कुछ देर तक टिकने का जज्बा दिखा सके.
- 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे राशिद ने 24 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 31 रन बनाए. अगर राशिद खान की ये पारी नहीं आई होती तो गुजरात 60 रन के अंदर सिमट गई होती.
Gujarat Titans set a target of 90 runs (GT 89 (17.3)) for Delhi Capitals.#TATAIPL2024 #GT #DC #GTvsDC pic.twitter.com/TlHmWuiqUH
— Eva Vyas (@EvaVijay) April 17, 2024
दिल्ली कैपिटल्स की शानदार गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अपने कप्तान ऋषभ पंत के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित किया. खलील अहमद ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट , ईशांत शर्मा ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट, ट्रिस्टन स्टब्स ने 1 ओवर में 2 विकेट, अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट, मुकेश कुमार ने 2.3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव को विकेट नहीं मिला लेकिन 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर उन्होंने गुजरात पर दबाव बनाया.
Delhi Capitals bowlers were at the top of their game against the Gujarat Titans. pic.twitter.com/UVYGAUm8fi
— Monu saini (@cute_pikachu48) April 17, 2024
सोशल मीडिया पर उड़ा गुजरात का मजाक
अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर गुजरात (Gujarat Titans) के बल्लेबाजों ने जिस तरह दिल्ली के सामने आत्म समर्पण किया उसे देख फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. गिल, सुदर्शन, साहा, मिलर सभी फ्लॉप रहे. इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए शाहरुख खान शून्य पर वापस लौट गए. गुजरात के 8 बल्लेबाज दो अंको में नहीं पहुँच सके. राशिद खान के 31 रन के अलावा साई सुदर्शन ने 12 और राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाए.
🚨 HISTORY IN IPL🚨
— 𝘽²⁶⁹ (@mallichudam) April 17, 2024
For the 1st time in IPL, Gujarat Titans got all out under 100!!!!
CAPTAIN PANT MASTERCLASS 🥵🔥🙏 @RishabhPant17 #GTvsDC pic.twitter.com/e1DYFsIkb8
GUJARAT TITANS REGISTERED THE LOWEST TOTAL OF TATA IPL 2024
— Deependra Voice (@DeependraSonkar) April 17, 2024
89 Vs Delhi Capitals.#GTvDC #DCvsGT pic.twitter.com/pDmDwEb5kK
89 for ti10s. 😐 #GTvsDC #IPL2024
— Generic Platter (@GenericPlatter) April 17, 2024
Delhi Capitals bowled out Gujarat Titans for 89 runs.#GTvsDC #DCvsGT #Rishabpant #ShubmanGill #IPL #IPL2024 #DavidWarner #GTvDC #DCvGT pic.twitter.com/e7qYhMnPps
— Surya Prakash Gupta (@SuryaPraka28379) April 17, 2024
Delhi Capitals pic.twitter.com/6A8oKHj2h5
— Ankit (@CricCrazyAnkit) April 17, 2024