GT vs CSK: चेन्नई के खिलाफ आशीष नेहरा चालेंगे अपना घातक हथियार, प्लेइंग XI में दे सकते हैं मौका, इस फ्लॉप खिलाड़ी को निकालेंगे बाहर!
Published - 24 May 2025, 06:25 PM | Updated - 24 May 2025, 06:26 PM

Table of Contents
GT vs CSK: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) इस मुकाबले को हर कीमत में जीतना चाहेगी क्योंकि अगर उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो उन्हें टॉप 2 स्थान से बाहर होना पड़ सकता है जो कि वह यह बिल्कुल भी नहीं चाहेगी। ऐसे में गुजरात अपनी सबसे ताकतवार प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है। वह गेंदबाजी में एक बड़ा बदलाव कर सकती है।
ईशांत शर्मा की हो सकती है वापसी

चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच आशीष नेहरा प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान की जगह पर ईशांत शर्मा को अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं। दरअसल, इस सीजन अरशद का प्रदर्शन गुजरात के लिए काफी साधारण ही रहा है जबकि अपने पिछले मुकाबले में भी उन्होंने 3 ओवर में 36 रन लुटा दिए थे। ऐसे में उन्हें चेन्नई के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में बाहर करके ईशांत शर्मा को खिलाया जा सकता है। ईशांत अपने साथ टीम में अनुभव भी लेकर आते हैं, जिसका लाभ कप्तान गिल मैदान पर उठा सकते हैं।
गेंदबाजों को करना होगा दुरुस्त
इस मैदान पर गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) ने अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उनके गेंदबाजों ने निम्न स्तर का प्रदर्शन किया था। लखनऊ की आउट फॉर्म बल्लेबाजों के सामने गुजरात ने गेंदबाजों ने 20 ओवर में 235 रन लुटा दिए थे, जिसमें सबसे ज्यादा महंगे प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा साबित हुए थे। इस दोनों ही गेंदबाजों ने चार ओवर के स्पेल में 40 से अधिक रन लुटा दिए थे तो राशिद खान ने 2 ओवर में 36 रन खर्च कर दिए थे। इसके अलावा मोहम्मद सिराज के 3 ओवर में लखनऊ के बल्लेबाजों ने 37 रन बटोर लिए थे। वहीं, अब चेन्नई के खिलाफ जीतने के लिए गुजरात के गेंदबाजों को सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करना बेहद जरूरी होगा ताकि उनकी टीम येलो आर्मी को कम स्कोर पर रोकने में सफल रहे।
मध्यक्रम ने दिखाया जोश (GT vs CSK)
गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) अपने शुरुआती मुकाबलों में अपने टॉप 3 बल्लेबाज जोस बटलर, कप्तान शुभमन गिल और युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन पर ही अधिकांश निर्भर दिखाई दे रही थी क्योंकि इस सीजन जीटी के इन तीन बल्लेबाजों ने टीम के लिए 70 फीसदी से अधिक रन बनाए थे, लेकिन पिछले मुकाबले में भले ही गुजरात को लखनऊ के हाथों 33 रन से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस दौरान उनके मध्यक्रम ने अंत तक लड़ाई लड़ी।
जहां शाहरुख खान ने 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी को शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेदों पर 38 रन की पारी खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों ने एक समय जीटी को मुकाबले में लगभग वापसी करवा दी थी, लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया भी बिना कोई कमाल दिखाई सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, पिछले मुकाबले में जीटी का मध्यक्रम विभाग पूरी तरह से टेस्ट हो चुका है, जिसमें वह पास होती दिखाई दे रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि येलो आर्मी के खिलाफ जीटी (GT vs CSK) के बल्लेबाज क्या कमाल दिखाने में सफलता प्राप्त करते हैं।
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, ईशांत शर्मा, आर. साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ये भी पढ़ें - GT vs CSK: आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे कप्तान धोनी! जीटी की इस उम्मीद को कर सकते हैं चकनाचूर, देखे मैच प्रीव्यू
ये भी पढ़ें - GT vs CSK: अहमदाबाद में बारिश बनेगी गुजरात टाइटंस की दुश्मन, या धोनी एंड कंपनी लगाएगी जीत का चौका, देखे पिच-मौसम रिपोर्ट
Tagged:
GT vs CSK