"हमारे यहां के मालिक को पता कुछ नहीं..", केएल राहुल के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, गोयनका की सरेआम की जमकर बेइज्जती

author-image
Nishant Kumar
New Update
gautam-gambhir-targets-sanjiv-goenka-for-misbehaving-with-kl-rahul in ipl 2024

KL Rahul: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चर्चा में बने हुए हैं. उनके सुर्खियों में आने की वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का बर्ताव था. मैच के बाद एलएसजी के मालिक ने जिस तरह कप्तान के साथ हरकत की, उसने हर किसी का खून खौला दिया.

इस मामले को लेकर तमाम दिग्गज लखनऊ के मालिक की आलोचना कर रहे हैं. वहीं केएल राहुल का समर्थन कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने एलएसजी के कप्तान का समर्थन करते हुए गोयनका को खरी-खोटी भी सुनाई है.

गंभीर ने KL Rahul का समर्थन करते हुए संजीव गोयनक पर साधा निशाना

  • गौतम गंभीर ने हाल ही में एक स्पोर्ट्स चैनल से बात की. इस दौरान उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) और संजीव गोयनका के मुद्दे पर भी बात की.
  • यहां उन्होंने केएल राहुल का समर्थन करते हुए शाहरुख खान का नाम लेकर संजीव गोयनक पर निशाना साधा.
  • ये पूरा मामला 8 मई को एसआरएच और एलएसजी के बीच खेले गए मैच के बाद का है, जिसमें केएल की कप्तानी वाली टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.
  • इसके बाद तो बिजनेसमैन और लखनऊ टीम के मालिक गोयनका का पारा इस कदर चढ़ा कि उन्होंने कप्तान को सरेआम मैदान पर ही फटकार लगाना शुरू कर दिया था.
  • जब इस पूरी घटना की वीडियो वायरल हुई तो इस मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद तो इस पर एक के बाद एक प्रतिक्रियाओं के आने का दौर जारी है.

''टीम के मालिक दबाव नहीं झेल सकते'' गौतम

  • गौतम गंभीर ने कहा, ''हमारे देश में विशेषज्ञ और टीम मालिक सिर्फ एक मिनट मैच देखने के बाद आलोचना करते हैं. आलोचना तब करनी चाहिए जब आपने उस दबाव का सामना किया हो. शाहरुख खान ये बातें जानते हैं और उन्हें पता है कि संघर्ष और दबाव क्या होते हैं."
  • गंभीर ने भले ही अपने बयान में किसी के नाम लेकर जिक्र नहीं किया लेकिन ये बात स्पष्ट है कि उन्होंने इशारों में ही संजीव गोयनका पर केएल राहुल (KL Rahul) के साथ सरेआम बदतमीजी करने पर तंज कसा है.

गौतम गंभीर एलएसजी के रह चुके हैं मेंटर

  • आपको बता दें कि गौतम गंभीर केकेआर से पहले एलएसजी के मेंटर रह चुके हैं.
  • उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम को लगातार दो बार प्लेऑफ में पहुंचाने में मदद की थी.
  • वह इस साल केकेकार के लिए भी यही काम कर रहे हैं. गंभीर की देखरेख में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में मजबूती के साथ कमबैक भी किया है.
  • सिर्फ कमबैक ही नहीं बल्कि आईपीएल 2024 में चैंपियन बनने की दावेदार में भी शामिल है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
  • वह आईपीएल 2024 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन जाएगी.

ये भी पढ़ें: “सब कुछ चेंज हो रहा है मेरा क्या है..”, रोहित शर्मा ने MI में हो रहे भेदभाव पर KKR के कोच के साथ की प्राइवेट बात, VIDEO हुआ लीक

Gautam Gambhir kl rahul LSG Sanjiv Goenka