Gautam Gambhir ने फिर एमएस धोनी को दिखाया नीचा! माही की सोच पर कही ऐसी बात फैं स को नहीं आएगी पसंद
Gautam Gambhir ने फिर एमएस धोनी को दिखाया नीचा! माही की सोच पर कही ऐसी बात फैं स को नहीं आएगी पसंद

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट में गौतम गंभीर का नाम सबसे अलग विचार वाले क्रिकेटर के रुप में जाना जाता है. किसी भी मुद्दे पर गंभीर अपनी निर्भीक और बेबाक राय देते हैं. अपनी बेबाकी की वजह से गंभीर को अक्सर फैंस की नाराजगी का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन उन्होंने अगर कोई स्टैंड ले लिया और या कोई बयान दे दिया तो उससे वे पीछे नहीं हटते हैं. गंभीर (Gautam Gambhir) ने फिर कुछ ऐसा बयान दिया है जिसे धोनी (MS Dhoni) से जोड़ कर देखा जा रहा है.

Gautam Gambhir ने माही पर साधा निशाना

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)  ने एक इंटरव्यू में कहा है कि, मैंने हमेशा खुले तौर पर कहा है कि मेरे लिए मैच का परिणाम हमेशा महत्वपूर्ण है.
  • मैं उस प्रोसेस शब्द पर विश्वास नहीं करता कि हमें एक प्रकिया के तहत काम करना परिणाम स्वत: आएंगे.मेरे लिए सिर्फ परिणाम की महत्ता है. लोग केकेआर को सिर्फ जीतते हुए देखने के लिए आते हैं.
  • इस बयान को धोनी (MS Dhoni) से जोड़ कर इसलिए देखा जा रहा है क्योंकि धोनी हमेशा एक प्रोसेस के तहत गेम को आगे बढ़ाने की बात कहते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- RCB की नींद उड़ाने के लिए काफी है KKR के ये 11 खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर इस मजबूत प्लेइंग-XI पर खेलेंगे दांव

सीजन में बदली बदली दिखी है केकेआर

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)  को केकेआर ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले मेंटर बनाया था.गौतम के टीम से जुड़ते ही केकेआर जैसे पूरी तरह बदल गई है.
  • बल्लेबाज जहां विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं वहीं गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दे रहे हैं.
  • केकेआर 6 मैचों में 4 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है.

क्या तीसरा खिताब जीतेगी केकेआर

  • केकेआर आईपीएल की सफल और लोकप्रिय टीमों में से एक है. लेकिन टीमन ने अपने सबसे अच्छे दिन तभी देखे थे जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस टीम के कप्तान थे.
  • गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 का आईपीएल जीता था.
  • 2017 के बाद गंभीर केकेआर से अलग हो गए थे. इसके बाद टीम के प्रदर्शन में बड़ी गिरावट देखी गई थी.
  • टीम की लोकप्रियता में भी कमी आई थी लेकिन आईपीएल 2024 से पहले गंभीर के बतौर मेंटर जुड़ते ही टीम की दशा और दिशा बदल गई है. टीम फिलहाल प्लेऑफ में पहुँचने के बड़े दावेदार के रुप में नजर आ रही है.
  • अगर केकेआर प्लेऑफ में पहुँचती है तो निश्चित रुप से खिताब की दावेदार होगी.

ये भी पढ़ें- केएल राहुल या ऋषभ पंत? इस विकेटकीपर को T20 वर्ल्ड कप 2024 में चाहते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड, बताई बड़ी वजह