पहली गेंद पर छक्का लगा तो आ गई थी रिंकू की याद, यश दयाल ने बताया कैसे CSK के जबड़े से छीनी जीत
Published - 19 May 2024, 01:53 PM

Table of Contents
Yash Dayal: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. कभी ये किसी खिलाड़ी को विलेन बना देती है और कभी उसी खिलाड़ी को हीरो बना देती है. 18 मई को आरसीबी और सीएसके के बीच हुए रोमांचक मैच में आरसीबी को मिली 27 रन की बड़ी जीत में यश दयाल (Yash Dayal) हीरो बनकर उभरे.
एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों के क्रीज पर रहते हुए भी उन्होंने आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट दिला दिया. आरसीबी की इस जीत के बाद यश दयाल को पुराना साल याद आ गया. आईए जानते हैं कि आरसीबी की जीत के बड़े हीरो रहे इस खिलाड़ी को पिछला सीजन क्यों याद आ गया.
Yash Dayal को याद आया पिछला साल
- यश दयाल (Yash Dayal) आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. केकेआर और गुजरात के बीच हुए मैच में कोलकाता के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने दयाल को लगातार 5 छक्के लगाते हुए अपनी टीम को मैच जीता दिया था.
- सीएसके के खिलाफ मैच में यश दयाल को आखिरी ओवर में 17 रन को डिफेंड करना था. दयाल की पहली ही गेंद पर धोनी (MS Dhoni) ने 110 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. छक्का लगते ही यश को पिछला साल और रिंकू के 5 छक्के याद आ गए.
- दयाल ने धोनी के सामने अपनी हिम्मत बनाए रखी और दूसरी ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया. इसके बाद अगली 4 गेंद पर दयाल ने सिर्फ 1 रन दिए और आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट दिला दिया.
19 वां ओवर फेंकना था मुझे
- यश दयाल (Yash Dayal) ने कहा कि मुझे पारी का 19 वां ओवर फेंकना था लेकिन कप्तान फाफ और दिनेश कार्तिक ने कुछ बात की और फिर मुझे 20 वां ओवर फेंकने को कहा गया.
- मैं खुश हूँ कि मैं टीम की उम्मीदों पर खड़ा उतर सका और प्लेऑफ में पहुँचाने में अपनी भूमिका निभा सका.
- बता दें कि आरसीबी-सीएसके मैच में प्लेयर ऑफ द मैच 39 गेंद पर 54 रन बनाने वाले फाफ डु प्लेसिस को मिला था. लेकिन फाफ ने प्रेजेंटेशन के दौरान अपना अवॉर्ड यश को डेडिकेट किया था.
ये भी पढ़ें- “मैंने मना किया लेकिन फिर भी…”, IPL 2024 खत्म होते ही रोहित शर्मा ने निकाली भड़ास, ट्विटर पर लगा डाली आग
मुझे आरसीबी में काफी सपोर्ट मिला
- यश दयाल (Yash Dayal) ने कहा कि पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था. गुजरात टाइटंस ने मुझे रिलीज कर दिया था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे कोई टीम खरीदेगी.
- आरसीबी ने मुझपर भरोसा जताया और टीम से जोड़ा. मुझे टीम मैनेजमेंट का काफी सहयोग मिला है. मैनेजमेंट ने मुझे सीजन की शुरुआत में बता दिया था कि मैं टीम का एक अहम खिलाड़ी हूँ.
- मैंने भी काफी मेहनत की है और अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश की है. बता दें कि सीजन में यश दयाल आऱसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. दयाल ने 13 मैच में 15 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- ये खिलाड़ी बना RCB के खिलाफ CSK की शर्मनाक हार का जिम्मेदार, आंकड़ों से हो गया साफ
Tagged:
MS Dhoni IPL 2024 Yash Dayal RCB vs CSK