"शर्मा जी आए, शर्मा जी छाए", जितेश शर्मा ने RCB को टॉप-2 में पहुंचाकर काटा बवाल, तो दिग्वेश राठी का इस वजह से बुरा हाल
Published - 28 May 2025, 12:03 AM | Updated - 28 May 2025, 12:06 AM

Table of Contents
Jitesh Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लीग स्टेज का समापन हो गया है। मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 70वां मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मेजबान टीम ने तीन विकेट गंवाकर 227 रन बनाए। जवाब मे आरसीबी ने स्कोरबोर्ड पर 230 रन लगाए, जिसके चलते उसके हाथ छह विकेटों से जीत लगी। बेंगलुरु की इस जीत के हीरो कप्तान जितेश शर्मा रहा, जिसकी वजह से उनकी खूब वाहवाही हुई।
ऋषभ पंत ने खेली तूफ़ानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई लखनऊ सुपर जायंट्स को 25 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज नुवान तुषारा ने मैथ्यू ब्रीतजके को 14 रन के निजी स्कोर पर क्लीनबोल्ड किया। जाल हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ रन बनाए। इस बीच उन्होंने इस सीजन का अपना पहला शतक भी बनाया। उनकी इस पारी की मदद से एलएसजी 228 रन का टारगेट सेट कर पाई।
RCB की शानदार शुरुआत
ऋषभ पंत 61 गेंदों में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे। इस दौरान उनकी मिचेल मार्श के साथ 152 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 37 गेंदों में 67 रन बनाए। निकोलस पूरन 13 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
जवाब में विराट कोहली और फिल साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। लेकिन 5.4 ओवर में फिल साल्ट बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आकाश सिंह की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 19 गेंदों में 30 रन की पारी खेली।
Jitesh Sharma ने दिलाई बेंगलुरु को जीत

फिल साल्ट के आउट हो जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटों का पतन शुरू हो गया। हालांकि, विराट कोहली ने दूसरे छोर पर खड़े रहकर मोर्चा संभाला और 30 गेंदों में 54 रन बनाए। लेकिन 11.2 ओवर में आवेश खान ने उन्हें आउट कर बेंगलुरु को तगड़ा झटका दिया। यह विकेट गिर जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि एलएसजी यह मैच अपने नाम कर लेगी।
लेकिन उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान जितेश शर्मा आए और उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी कर लखनऊ के जबड़े से जीत छिन ली। उन्होंने 33 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की बदौलत 85 रन जड़े। ऐसे में फैंस उनकी पारी से काफी खुश हुए और उनकी तारीफ करते नजर आए। दूसरी ओर, दिग्वेश सिंह राठी को अपनी गेंदबाजी के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
Jitesh Sharma की हुई वाहवाही
lets all laugh at digvesh rathi
— Sripaad R (@sripaad125) May 27, 2025
🤣🤣🤣🤣
#RCBvsLSG #IPL2025 Digvesh Rathi tried his best to end his career!
— ramki (@ramkis57) May 27, 2025
Digvesh Rathi is a Mc ! Shit Crickter#digveshrathi 😂
— CrickTech (@CrickTech17) May 27, 2025
Jitesh Sharma 🔥🔥🔥#RCBvsLSG pic.twitter.com/zviEU3tHYr
— Naveen (@alwayssNaveenB) May 27, 2025
Jitesh sharma one mahn show
— Nandu (@jaisantoshhhhh) May 27, 2025
Kohli 50
Mayank mass
Totally Rappa Rappa 🔥🔥pic.twitter.com/4hGjd4KSmk
Fans lost hope after Kohli's wicket
— M. (@IxonicKohli) May 27, 2025
- Then comes Jitesh Sharma 🥵
pic.twitter.com/WNkjRjvpMN
" Show Name - The Jitesh Sharma "
— Indian (@MANISHCHOUHANR3) May 27, 2025
Digvesh Rathi become joker Rathi today 🧐 pic.twitter.com/INFPU41iKe
— Lavish Choudhary (@maliklavish007) May 27, 2025
Digvesh Rathi's Instagram account 😂#RCBvsLSG pic.twitter.com/dM14vps07W
— Manish (@memer_manis) May 27, 2025
L digvesh rathi pic.twitter.com/FjXmy3T9oa
— KAPIRATH RAINA (@kapsayshieeee) May 27, 2025
Digvesh Rathi 🤡 #RCBvsLSG pic.twitter.com/QiPhrhTrTI
— ʙᴀɴɢʙᴀɴɢ😎🔥 (@RoonaVikranth) May 27, 2025
यह भी पढ़ें: दिग्वेश सिंह राठी की एक गलती ने बेंगलुरु को जिताया मैच
यह भी पढ़ें: RCB के खिलाफ शतक का ऋषभ पंत ने इस अंदाज में मनाया जश्न
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर