"अंपायर अंधा है क्या", दिनेश कार्तिक को NOT-OUT दिए जाने पर भड़के फैंस, तो ग्लेन मैक्सवेल की भी लगाई क्लास

Published - 22 May 2024, 03:52 PM

RR vs RCB: "अंपायर अंधा है क्या", दिनेश कार्तिक को NOT-OUT दिए जाने पर भड़के फैंस, RCB पर लगाए फिक्सि...

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. अहमदाबाद में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ. टॉस जीतकर संजू सैमसन ने आरसीबी को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में 172 रन का टारगेट सेट किया. बेंगलुरु की पारी के दौरान अंपायर ने कुछ ऐसे निणर्य लिए, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को भी दर्शको ने फटकार लगाई.

RR vs RCB: ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला रहा खामोश

  • बुधवार को खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) से हुआ. इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ने की.
  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए आई आरसीबी की टीम प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. किसी भी बल्लेबाज़ के बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला. ऐसी बल्लेबाज़ी के चलते रॉयल चैलेंजर्स 20 ओवर में 172 रन बना सकी.
  • इस बीच अंपायर ने ऐसे फैसले लिए, जिससे दर्शको का गुस्सा भड़क गया. दरअसल, हुआ ये कि 15वें ओवर की तीसरी गेंद आवेश खान ने दिनेश कार्तिक को डाली.

RCB ने बनाए 172 रन

  • उनकी इन स्विंगर गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके फ्रंट पैड्स पर जा लगी और आवेश खान ने एलबीडब्ल्यू की मांग की.
  • ऐसे में दिनेश कार्तिक ने तुरंत डीआरएस ले लिया, जिसमें देखने के बाद पता चला कि गेंद बल्ले को छूकर पैर पर लगी और उनका विकेट बच गया.
  • हालांकि, इस निर्णय से राजस्थान के फैन्स बिलकुल सहमत नही हुए और उन्होंने अंपायर को ट्रोल किया. दूसरी ओर, गोल्डन डक आउट होने वाले ग्लेन मैक्सवेल को भी सोशल मीडिया पर फटकार लगाई.
  • बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 33 रन, फाफ दू प्लेसिस ने 17 रन, कैमरून ग्रीन ने 27 रन, रजत पाटीदार ने 34 रन, महिपाल लोमरोर ने 32 रन और दिनेश कार्तिक ने 11 रन का योगदान दिया. स्वप्निल सिंह और कर्ण शर्मा के बल्ले से क्रमश नौ और पांच रन निकले.

RR vs RCB: फैन्स ने लगाए बेंगलुरु पर फिक्सिंग के आरोप

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Virat Kohli IPL 2024 RR vs RCB RR vs RCB 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर