RCB vs CSK मैच में खिलाड़ियों की जान पर मंडराया खतरा, इस शख्स ने VIDEO पोस्ट कर दे डाली ऐसी धमकी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Fan threatens to violate security protocols in RCB vs CSK match ipl 2024

RCB vs CSK: आईपीएल 2024 का घमासान जारी है. आए दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट का सफर 9 दिन बाद खत्म हो जाएगा. अब तक केकेआर, राजस्थान और हैदराबाद प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है. तीसरी टीम का अभी भी इंतज़ार है. प्ले ऑफ मे पहुंचने के लिए सीएसके और आरसीबी 18 मई को एम चिन्नास्वामी मैदान पर आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए प्ले ऑफ में पहुंचने के अच्छा मौका है. हालांकि एक शख्स ने आरसीबी बनाम सीएसके के बीच होने वाले मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए बड़ी धमकी दी है.

RCB vs CSK मैच से पहले बड़ी धमकी

  • 18 मई को आरसीबी बनाम सीएसके के बीच मुकाबला खेला जाना है. मैच बैंगलुरू के घर यानी एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले एक प्रशंसक ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का ऐलान किया है.
  • शख्स ने इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए की है. ऐसे में सुरक्षाकर्मियों के लिए ये मुकाबला चुनौतीपूर्ण होने वाला है.
  • आईपीएल 2024 में कई बार फैंस सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने मैदान के बीच पहुंचे है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

 RCB vs CSK के बीच प्लेऑफ की जंग

  • आरसीबी प्लेऑफ में दाखिल होने वाली चौथी टीम बन सकती है. हालांकि उसे सीएसके को बड़े अंतर से हराना होगा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी को कम से कम 18 रनों से सीएसके को पराजित करना होगा.
  • बाद में बल्लेबाज़ी करने पर आरसीबी को 18.1 ओवर या उससे कम में लक्ष्य हासिल करना होगा. हालांकि सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल 1 जीत ज़रूरी है.
  • दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. देखना दिलचस्प होने वाला है आखिरकार दोनों टीमों में किस टीम को प्लेऑफ का टिकट मिलने वाला है.

मैच में ये चीज़ बनेगी बाधा

  • आरसीबी बनाम सीएसके (RCB vs CSK)मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है. एक्यू वेदर कि रिपोर्ट के अनुसार 18 मई को बैंगलुरु में बारिश होने की संभावनाएं अधिक है.
  • ऐसे में बारिश आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने पर पानी फेर सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत तक है.
  • आर्दता 75 फिसदी रहेगी, जबकि हवा 10 किमी प्रतिघंटे की रफतार से चलेगी. तापमान 28 डीग्री रहेगा. बैंगलुरु के फैंस बारिश न होने की दुआएं मांग रहे हैं. क्योंकि अगर बारिश होती है तो सीएसके को 1 अंक मिल जाएगा और वह क्वालीफाई हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं? इरफान पठान ने दिया दो टूक जवाब

Virat Kohli MS Dhoni RCB vs CSK CSK vs RCB IPL 2024