अपनी बेटी की जिंदगी से खेल रहा ये शख्स, स्कूल फीस भरने के बजाय धोनी पर उड़ाए 50 हजार से ज्यादा की रकम!

author-image
Nishant Kumar
New Update
ms dhoni , csk , team india

MS Dhoni: टीम इंडिया और सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की दीवानगी अलग ही लेवल की है. मैदान में उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर होता है. इसका अंदाजा सीएसके के मैचों में धोनी की मैदान में एंट्री से लगाया जा सकता है. बता दें कि जब माही बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरते हैं तो स्टेडियम में उनके नाम के नारे लगने लगते हैं.

इन बातों से पता चलता कि पूर्व भारतीय कप्तान का फैंस में किस हद तक पागलपन है. इसी कड़ी में अब माही की दीवानगी के चलते एक फैन ने बेवकूफी कर डाली है और बेटियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है?

MS Dhoni के फैन ने खर्च किए 64 हजार रुपये

  • आपको बता दें कि पिछले साल एक फैन ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को देखने के लिए अपनी बाइक बेचकर मिले पैसों से चेन्नई मैच के टिकट खरीदे थे.
  • अब ऐसे ही एक फैन की कहानी सामने आई है, जिसने अपनी तीन बेटियों की स्कूल फीस नहीं भरी और धोनी का खेल देखने के लिए टिकटों पर 64 हजार रुपये तक खर्च कर दिए.
  • स्पोर्ट्सवॉक चेन्नई नाम के चैनल पर अपनी मातृभाषा में बात करते हुए सीएसके के एक फैन ने बताया कि उन्हें सीएसके का मैच देखने के लिए टिकट नहीं मिला.
  • इसलिए उन्होंने 64 हजार रुपये खर्च कर ब्लैक में टिकट खरीदा.

ब्लैक में टिकट खरीदें

  • फैन ने कहा, ''मुझे टिकट नहीं मिल सका इसलिए मुझे ब्लैक मार्केट से टिकट खरीदना पड़ा. इसके लिए मुझे 64 हजार रुपये देने पड़े और मुझे अभी भी अपनी बेटी की स्कूल फीस भरनी है. लेकिन हम कम से कम एक बार एमएस धोनी (MS Dhoni) को देखना चाहते थे.''
  • धोनी का ये कट्टर फैन अपनी तीनों बेटियों के साथ कैप्टन कूल को देखने स्टेडियम आया था.
  • भले ही उन्होंने धोनी को एक्शन में ना देखा हो लेकिन इंटरव्यू के दौरान उन्होंने जो कहा वह इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

 सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा मामला

  • बेटी की फीस भरने के बजाय माही को देखने वाले फैन की बेटी ने कहा, "मैच के टिकट पाने के लिए पिता ने बहुत मेहनत की, जब एमएस धोनी (MS Dhoni) खेलने आए तो हमें बहुत खुशी हुई."
  • पिता के साथ-साथ तीनों बेटियों ने भी सीएसके की टी-शर्ट पहनी थी, जब से धोनी के एक फैन की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से यूजर्स इस पर अलग-अलग राय व्यक्त कर रहे हैं.
  • कई लोग कह रहे हैं कि पिता का बेटियों के साथ करना गलत फैसला था.

ये भी पढ़ें: “मैंने अब सीख लिया है..” टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह को लेकर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह बड़ा बयान

team india MS Dhoni csk IPL 2024