New Update
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की दिवानगी देखते ही बनती है. फैंस माही की एक झलक देखने के लिए बड़े बेताब रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL 2024 में धोनी अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं. फैंस चाहते कि उन्हें 17वें सीजन के दौरान एक झलके देखने को मिल जाए. अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में एक फैन ने माही के लिए सुरक्षा की सारी बेड़ियां तोड़ दी. इसी मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
MS Dhoni के लिए फैन ने तोड़ दी सुरक्षा की सारी बेड़ियां
- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन, 42 साल की उम्र में माही आईपीएल में खेल रहे हैं. यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. उन सब से बावजूद भी उनकी फैन फॉलोइंग में गिरावट नजर नहीं आई. उनके प्रति फैंस की दिवानगी देखते ही बनती है.
- धोनी जब मैदान पर आते हैं पूरा स्टेडियम धोनी...धोनी के नारे से गूंज उठता है. इन नारों के शोर-गुल में अपने कानों के पर्दो को भी सुरक्षित रख पाना एक मुश्किल कार्य है.
- बीरी रात गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में एक फैन सुरक्षाकर्मियों को चमका देते हुए मैदान में घुस गया सिर्फ धोनी की एक झलक पाने के लिए.
फैन धोनी के कदमों में हुआ नस्तमस्तक
- धोनी जहां भी खेलने जाते हैं वहां उनके चाहने वालों की एक लंबी कतार लग जाती है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. IPL 2024 के 17वें सीजन मे थाला की दीवानगी चरम पर है. फैंस उनकी बैटिंग देखने के लिए अति उतवाले हैं. भले ही वह मैदान पर 6 गेंदे खेलने के लिए आए. धोनी भी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़ते हैं.
- वहीं धोनी जब GT के खिलाफ आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी उनका एक जबरा फैन मैदान पर दौड़ लगाते हुए अंदर धोनी के कदमों में आ गिरा.
- माही ने भी अपने फैन का दिल नहीं तोड़ा और उसे उठाकर गले लगा लिया. धोनी के इस अंदाज ने एक बार फिर लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया.
Does Anyone Noticed MS Dhoni Protecting his fans from Guard. How can Someone hate him ❤️ pic.twitter.com/iacLy16RKi
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) May 11, 2024
CSK को गुजरात के हाथों मिली 35 रन से हार
- अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ चेन्नई को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3विकेट के नुकसान पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया.
- वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में अंत में बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 11 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली. लेकिन, अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी.
यह भी पढ़े: आखिर क्यों शुभमन गिल का मुरीद हो गया पाकिस्तान का नया कोच, रोहित-विराट से कर डाली तुलना