"अगर हम कुछ और" IPL 2025 से बाहर होने पर फाफ डुप्लेसिस ने कुरेदे पुराने जख्म, बताया कहां फिसली दिल्ली
Published - 24 May 2025, 11:37 PM | Updated - 24 May 2025, 11:57 PM

Table of Contents
शनिवार को जयपुर में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 66वें मुकाबले में फ़ाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के हाथों शानदार जीत लगी। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पंजाब किंग्स ने आठ विकेट खोकर 207 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में डीसी ने समीर रिजवी के तूफ़ानी अर्धशतक की बदौलत 208 रन का स्कोर हासिल किया, जिसके चलते वह मैच पर कब्जा करने में कामयाब हुई। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिल्ली की जीत के बाद फ़ाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने क्या कहा?
जीत के बाद भी निराश हुए Faf Du Plessis

पंजाब किंग्स खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भी कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) निराश नजर आए। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम टॉप-4 में जगह नहीं बना सकी, जो कि काफी निराशाजनक है। उन्होंने बताया कि,
यह जीत ज़रूरी थी जैसा कि मैंने टॉस के दौरान भी कहा था। हम टॉप-4 में रहना चाहते थे, लेकिन शीर्ष पांच में रहना हमारे लिए एक अच्छा प्रतिबिंब था। (उनके अभियान में कहां गलती हुई) यह एक रहस्य ही है कि हम इतनी अच्छी शुरुआत के बाद कहां पिछड़ गए लेकिन मुझे लगता है कि हम कई बार अहम मौक़ों को नहीं भुना पाए। हमने ड्रेसिंग रूम में कई बार इस सवाल का ढूंढने की कोशिश की। आत्मविश्वास, रनों की कमी, जब आप अच्छा खेल रहे होते हैं, तो आप छोटे अंतर से जीत जाते हैं।
Faf Du Plessis ने टीम की गलतियों पर की बात
फ़ाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) का मानना है कि टीम ने कई ऐसे छोटी-छोटी गलतियां की जिसकी वजह से उन्हें प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होना पड़ा। कप्तान ने कहा कि,
हर मैच में हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में 5-6 ओवरों में छोटी-छोटी गलतियां कीं और इतने बड़े टूर्नामेंट में हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। इस लीग में घरेलू क्रिकेटरों और युवा खिलाड़ियों को अवसर मिलते हैं। विप्पी ने हमारे लिए कमाल का प्रदर्शन किया, न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी, एक लेग स्पिनर का ऑलराउंडर बनना दुर्लभ है। टीम में दो या तीन ऐसे बल्लेबाज जो अगर सीखते रहें तो वे सुधार करके बहुत आगे जा सकते हैं।
दिल्ली के हाथ लगी जीत
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई पंजाब किंग्स ने खराब शुरुआत के बाद 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टॉइनिस की तूफ़ानी पारी की मदद से टीम यह स्कोर हासिल कर पाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 53 रन और 44 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 208 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर छह विकेट से अपने नाम कर लिया।
दिल्ली के 93 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद समीर रिजवी ने आक्रामक बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। उनके बल्ले से 25 गेंदों में 58 रन निकले। करुण नायर ने 44 रन, केएल राहुल ने 35 रन, फ़ाफ डु प्लेसिस ने 23 रन और सेदिकुल्लाह अटल ने 22 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स 18 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे।
यह भी पढ़ें: PBKS vs DC IPL 2025 66th मैच रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: केएल राहुल की पारी की फैंस ने तारीफ़ों के बांधे पुल