Faf du Plessis: आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) बेहद निराशाजनक रहा है. आरसीबी सीजन के शुरुआती 7 मैचों में 6 मैच हार चुकी है और प्लेऑफ की दौर से लगभग बाहर है. 15 अप्रैल को बैंगलोर में हुए मैच में आरसीबी को एसआरएच (RCB vs SRH) ने बुरी तरह हराया. हार के बाद फाफ (Faf du Plessis) काफी निराश दिखे. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद 17 वें सीजन पर फिक्सिंग के बादल मंडराने लगे हैं. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
Faf du Plessis पैट कमिंस को क्या समझा रहे?
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो एसआरएच और आरसीबी के बीच खेले गए मैच से पहले टॉस के समय की है.
- इस वीडियो में फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) और पैट कमिंस (Pat Cummins) टॉस के लिए खड़े हैं. इसी बीच फाफ कमिंस को पिछले मैच के टॉस की कहानी समझा रहे हैं.
- आरसीबी का पिछला मैच मुंबई के साथ वानखेड़े में था. वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या टॉस के सिक्के को अपने पीछे की तरफ फेंकते हैं.
- उसके बाद रेफरी श्रीनाथ और दोनों कप्तानों को सिक्का किसके पक्ष में गिरता है देखने के लिए पीछे जाना पड़ता है. इस घटना को फाफ पैट कमिंस को समझाते दिख रहे हैं.
- वीडियो वायरल होने के बाद आईपीएल और एमआई-आरसीबी मैच पर फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं.
Guess what Faf du plesis explaining to Pat Cummins @StarSportsIndia @IPL @mipaltan @RCBTweets @faf1307 @JioCinema #iplfixing pic.twitter.com/CQSE9XPdE4
— Dr. Hrishikesh Hanumant Gardi (@gardi_dr) April 16, 2024
ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह समेत इन 3 खिलाड़ियों की जगह पर मंडराया खतरा, T20 वर्ल्ड कप में ये सीनियर खिलाड़ी छीन सकता है जगह
एसआरएच से भी हारी आरसीबी
- आरसीबी को आईपीएल 2024 के अपने 7 वें मैच में एसआरएच के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा.
- पहले बैटिंग करते हुए एसआरएच ट्रेविस हेड के शतक और हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक की मदद से रिकॉर्ड 287 रन बनाए थे.
- फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) के 62 और दिनेश कार्तिक के 83 रन की बदौलत आरसीबी 262 तक ही पहुँच सकी और 25 रन से मैच गंवा बैठी.
फ्लॉप रहे हैं फाफ
- फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) के लिए बतौर बल्लेबाज आईपीएल 2022 और 2023 अच्छा रहा है लेकिन 17 वें सीजन में उनका बल्ला नहीं चल रहा है.
- 39 साल के इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 7 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 232 रन बनाए हैं.
- फाफ की असफलता का असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा और टीम 7 मैचों में 6 हार के साथ प्ले ऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की कप्तानी से खुश नहीं राशिद खान? बीच सीजन आई इस सीनियर खिलाड़ी की याद, बोले – “वो होता तो…”