RCB के खिलाड़ी का ग्लेन मैक्सवेल पर फूटा गुस्सा, लगातार फ्लॉप होने पर सुनाई जमकर खरी-खोटी

Published - 05 May 2024, 07:21 AM

RCB के खिलाड़ी का ग्लेन मैक्सवेल पर फूटा गुस्सा, लगातार फ्लॉप होने पर सुनाई जमकर खरी-खोटी

Glenn Maxwell: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 4 मई का दिन आरसीबी (RCB) के लिए अच्छा रहा. आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया. सीजन के 11 वें मैच में चौथी जीत के साथ आरसीबी अब अंक तालिका में 7 वें स्थान पर चली गई है.

आरसीबी की इस जीत में विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक की अहम भूमिका रही लेकिन बैटिंग के दौरान ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक बार फिर से फ्लॉप रहे. मैक्सवेल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इस फ्लॉप शो के बाद आरसीबी के एक खिलाड़ी ने मैक्सवेल पर बड़ा बयान दिया है जो शायद उन्हें अच्छा न लगे.

आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी ने Glenn Maxwell पर साधा निशाना

  • ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इस सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वो 8 मैचों में महज 36 रन बना सके हैं.
  • जीटी के खिलाफ जब वे 4 रन बनाकर आउट हुए तो आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया.
  • पार्थिव पटेल ने लिखा है कि, 'ग्लेन मैक्सवेल...आईपीएल इतिहास के सर्वाधिक ओवररेटेड खिलाड़ी रहे हैं.'
  • पार्थिव की ये पोस्ट मैक्सवेल को बुरी लग सकती है. लेकिन इस सीजन में अगर उनके प्रदर्शन को देखा जाए तो बयान गलत भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- चोट का मारा, ये ऑल राउंडर बेचारा, 12 महीने रहे फिट तो 1 झटके में हार्दिक पंड्या का पत्ता कर दे साफ

मैक्सवेल का आईपीएल करियर

  • ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. आरसीबी उन्हें हर सीजन 11 करोड़ रुपये देती है.
  • 2012 से आईपीएल खेल रहे मैक्सवेल 132 मैच खेल चुके हैं जिसमें 25.05 की साधारण औसत से 2,755 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्धशतक निकले हैं. वहीं 36 विकेट उन्होंने लिए हैं.
  • ये आंकड़े मैक्सवेल को बतौर ऑलराउंडर जितना जितना प्रचारित किया जाता है उसके मुताबिक नहीं हैं. 2021 में आरसीबी से जुड़ने से पहले वे 2014 से 2017 औऱ 2020 में पंजाब का हिस्सा थे.
  • 2012 और 2018 दिल्ली का हिस्सा रहे मैक्सवेल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं. बतौर गेंदबाज मैक्सवेल के लगभग सभी सीजन साधारण रहे हैं.
  • बतौर बल्लेबाज 2014 (552 रन), 2021 (513 रन) और 2023 (400 ) रन अच्छे रहे हैं. आईपीएल 2024 तो उनके लिए बेहद निराशाजनक रहा है. उनकी असफलता 2024 में आरसीबी की असफलता का बड़ा कारण है.

विकेटकीपर के करियर पर नजर

  • ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर तंज कसने वाले पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. 2014 और फिर 2018 से 2020 तक पटेल आरसीबी का हिस्सा थे.
  • वैसे पूरे आईपीएल करियर पर नजर डालें तो 2008 से 2019 के बीच पार्थिव ने 139 आईपीएल मैचों में 2848 रन बनाए हैं जिसमें 13 अर्धशतक शामिल थे. उनका टॉप स्कोर 81 रहा है.

ये भी पढ़ें- T20 विश्व कप 2024 खत्म होते ही ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया देंगे झटका, अगले ही दिन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Tagged:

Glenn Maxwell Parthiv Patel IPL 2024 RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.