Dinesh Karthik: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 18 मई को सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच बेंगलोर (RCB vs CSK) के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. प्लेऑफ में पहुँचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए जीत जरुरी थी. लेकिन इस बेहतरीन और यादगार मैच में जीत आरसीबी के हाथ लगी. 5 बार की चैंपियन सीएसके को 27 रन हराकर आरसीबी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुँच गई. इस जीत के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक बेहद अहम बयान एमएस धोनी को लेकर दिया है.
Dinesh Karthik ने धोनी को दिया श्रेय
- सीएसके पर आरसीबी की जीत का श्रेय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को दिया.
- कार्तिक ने कहा कि धोनी ने यश दयाल के 20 वें ओवर की पहली गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का लगाया था. छक्के की वजह से गेंद खो गई और हमें दूसरी गेंद मिल गई.
- नई गेंद से गेंदबाजी आसान हो गई और हम मैच जीतने में सफल रहे. इस तरह अप्रत्यक्ष रुप से धोनी ने हमारी जीत में अहम भूमिका निभाई.
क्यों जरुरी था गेंद बदलना?
- आरसीबी की गेंदबाजी के दौरान फिल्ड पर ड्यू बहुत था. इस वजह से गेंद भींग जा रही थी और तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में काफी परेशानी हो रही थी.
- फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने अंपायर से कई बार गेंद बदलने की अपील की थी लेकिन अंपायर ने उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया था.
- गेंदबाज लगातार असंतुलित गेंद कर रहे थे. यश दयाल की जिस गेंद पर धोनी (MS Dhoni) ने छक्का लगाया था वो भी हाथ से छूट गई थी.
- छक्के की वजह से गेंद खो गई और अंपायर ने गेंद बदली. इसके बाद मैच आरसीबी की तरफ मुड़ गया. इसी वजह से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने जीत के पीछे धोनी के रोल का जिक्र किया.
A SPECIAL WINNING SPEECH, DINESH KARTHIK....!!!!
- He is truly an inspiration, knowing all the limitations and coming back strongly at this age is remarkable. 🫡 pic.twitter.com/DfDmGWwEtt
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 19, 2024
ये भी पढ़ें- 5 छक्के जड़कर करियर तबाह करने वाले रिंकू सिंह हुए यश दयाल के फैन, RCB के प्लेऑफ में पहुंचने पर ऐसे दी बधाई
मैच पर एक नजर
- आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे. फाफ ने 54, विराट ने 47, पाटीदार ने 41, कैमरन ग्रीन ने 38, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 14 और मैक्सवेल ने 16 रन बनाए थे.
- 219 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी सीएसके 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना सकी और मैच 27 रन से हार गई.
- आरसीबी को जीत के साथ सीएसके को 201 रन से पहले रोकना था तभी वे क्वालिफाई कर सकते थे.
- आरसीबी 191 पर सीएसके को रोक न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि प्ले ऑफ का रास्ता भी क्लियर किया.
- फाफ डु प्लेसिस को 39 गेंद पर 54 रन की पारी और मिचेल सेंटनर के बेहतरीन कैच की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.