Dinesh Karthik: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 18 मई को आरसीबी और सीएसके (RCB vs CSK) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बेहद रोमांचक मैच खेला जाना है. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी और हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा.
हार के साथ ही दो बड़े विकेटकीपर बल्लेबाजों दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी का भी आईपीएल करियर समाप्त हो सकता है. धोनी के लिए संभावना जताई जा रही है कि ये उनका आखिरी सीजन है. क्या दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अगले सीजन में दिखेंगे ये एक बड़ा सवाल है. इसी बीच दिनेश कार्तिक का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है.
Dinesh Karthik का पोस्ट हुआ वायरल
- सीएसके आरसीबी मैच के पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का सोशल मीडिया चैट वायरल हो रहा है.
- इस चैट में गायकवाड़ दिनेश से पूछते हैं कि अगले सीजन में आप किस टीम से खेलेंगे. इसके जवाब में दिनेश लिखते हैं 'सीएसके'.
- फिर गायकवाड़ पूछते हैं कि किस रोल में. कार्तिक लिखते हैं कप्तान. दोनों के बीच की ये चैट मजाकिया है लेकिन सोशल मीडिय पर ट्रेंड कर रहा है.
आरसीबी रिटेन करेगी या रिलीज
- आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. आईपीएल प्रशासन ने सभी फ्रेंचाइजियों को 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया है.
- दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की फिटनेस अच्छी है. इस सीजन में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. लेकिन 1 जून को दिनेश 39 साल के हो जाएंगे.
- अगले साल आईपीएल में वे लगभग 40 साल के होंगे. ऐसे में आरसीबी भविष्य को देखते हुए शायद ही उन्हें रिटेन करे. नीलामी में भी उनपर बोली लगेगी इस पर संदेह है.
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया? कौन होगा टी 20 विश्व कप 2024 का विजेता, इस दिग्गज ने खुलासा कर चौंकाया
2022 में आरसीबी से जुड़े
- दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है जो पहले सीजन से ही आईपीएल खेल रहे हैं. 2022 में दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने 5.50 करोड़ में खरीदा था.
- 2022 सीजन में कार्तिक का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उसी के दम पर भारतीय टीम में वापसी करते हुए वे 2022 का टी 20 विश्व कप भी खेले थे.
- 2023 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन 2024 में वे फिर से जोरदार फॉर्म में दिखे हैं.
- 2024 में सीएसके के खिलाफ होने वाले सीजन के आखिरी मैच से पहले कार्तिक 13 मैच में 194 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बना चुके हैं.
- कार्तिक के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो 2008 से अबतक सभी सीजन में वे खेले हैं और 255 मैच में 22 अर्धशतक लगाते हुए 4,817 रन बना चुके हैं.
- कार्तिक आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, केकेआर के बाद आरसीबी के लिए खेल रहे हैं.
- अगले साल होने वाले नीलामी में कार्तिक के शामिल होने की संभावना है लेकिन अगर वे नहीं बिके तो फिर उनका क्रिकेट करियर समाप्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- विल जैक्स को रिप्लेस करेगा 400 छक्के मारने वाला बल्लेबाज, CSK के खिलाफ फाफ डुप्लेसिस इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव