New Update
Dhruv Jurel: लखनऊ में 27 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. RR ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट से एक ओवर शेष रहते ही जीत दर्ज किया. इस मैच में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का बल्ला चला. उन्होंने अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक जमाया.
इसलिए जुरेल की यह पारी खास है. इस वो दिल खोलकर अपने परिवार के साथ बातचीत करते हुए दिखे. इस दौरान उनकी पूरी फैमिली मैदान पर ही मौजूद था. पिता काफी भावुक दिखाई दिये. कैसे मनाया उन्होंने अपने इस पचासा का जश्न देखते हैं वायरल वीडियो के जरिए.
IPL की पहली फिफ्टी Dhruv Jurel ने परिवार के साथ की सेलिब्रेट
- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आधा सीजन बीत चुका है. इस दौरान युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
- 27 अप्रैल को खेले गए मैच के बाद टीम इंडिया के यंग क्रिकेटर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) सुर्खियों में बने हुए हैं. लखनऊ के खिलाफ उनका बल्ला गरजा और मुश्किल परिस्थिति में वो अपनी टीम के लिए रन बनाए. इस दौरान उन्होंने इस सीजन का पहला नहीं बल्कि IPL करियर का पहला अर्धशतक जमाया.
- जुरेल पहला पचास बनाने के बाद काफी खुश नजर आए. इस मैच में उनके परिवार के सदस्य भी मैदान पर उपस्थित रहे. पहली फिफ्टी के बाद उनके परिवार के लोग मैदान पर जश्न मनाते हुए नजर आए.
- आर्मी में रहे ध्रुव जुरेल के पिता काफी इमोशनल दिखे और बेटे को खुशी से गले लगा लिया.
- यह अद्भुत नजारा कैमरे में कैद हो गया. जिसका वीडियो IPL के ऑफिशियली X अकाउंट से शेयर किया. क्रिकेट फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
Pure Joy 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2024
Nothing beats celebrating your first IPL fifty with family 😄🫂#TATAIPL | #LSGvRR | @rajasthanroyals | @dhruvjurel21 pic.twitter.com/kwEbDlSqlv
लखनऊ के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने जड़ा IPL का पहला अर्धशतक
- IPL 2024 का 17वां सीजन राजस्थान रॉयल्स के अच्छा गुजरा है. टीम ने 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी पेश कर दी है. लेकिन, ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) बैटिंग में साधारण नजर आ रहे थे.
- उन्होंने 20, 20, 2, 6 रनों की पारी खेली. वहीं लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में वो अपनी पुरानी फॉर्म में लौटते हुए नजर आए. उन्होंने 196 रनों का चेज करते हुए नाबाद 34 गेंदों में 52 रन की पारी खेली.
- इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. बता दें कि ध्रुव जुरेल का IPL करियर का पहला अर्धशतक है.
प्लेऑफ में राजस्थान ने जगह की पक्की
- आईपीएल 2024 का करवां अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है. धीरे-धीरे प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों की तस्वीर साफ हो जाएगी. राजस्थान ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले हैं और 8 मैचों में जीत मिली.
- इसी के साथ RR के अंक तालिका में 16 अंक हो चुके हैं. इस टीम ने लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. क्योंकि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है कि जिस टीम के पास 16 अंक हो और उसने प्लेऑफ में जगह ना बनाई हो.