IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच है शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का. हर साल आईपीएल के समापन के बाद हम देखते भी हैं कि कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाते हैं. आईपीएल 2023 के बाद रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम में आए थे.
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह दिलवा सकता है. लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन अच्छा होने के बाद भी टीम इंडिया (Team India) में उनकी वापसी नहीं होगी. आईए ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं.
टी नटराजन
- बाएं हाथ से तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एसआरएच की तरफ से खेल रहे हैं. नटराजन ने 10 मैचों में 15 विकेट लिए हैं.
- इसके बावजूद उनका टी 20 विश्व कप के लिए चयन नहीं हुआ है. विश्व कप के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलनी मुश्किल है.
- 33 साल के इस गेंदबाज ने भारत के लिए मार्च 2021 में खेला था. वे टीम इंडिया की तरफ से 1 टेस्ट में 3, 2 वनडे में 3 और 4 टी 20 में 7 विकेट ले चुके हैं.
मोहित शर्मा
- आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले मोहित शर्मा (Mohit Sharma) पिछले सीजन की तरह मौजूदा सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है.
- एक-दो मैचों को छोड़ दे तो वे काफी किफायती रहे हैं और विकेट लेने में भी सफल रहे हैं. मोहित सीजन में 12 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं. लगातार 2 सीजन अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मोहित को राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है.
- आगे भी उनका टीम इंडिया के लिए खेलना मुश्किल है. 2015 में आखिरी बार भारतीय टीम के लिए खेलने वाले मोहित ने 26 वनडे में 31 और 8 टी 20 में 6 विकेट लिए हैं.
ये भी पढे़ं- विश्व कप 2024 से पहले आई बड़ी खबर, राहुल द्रविड़ की जगह CSK का ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का कोच!
ईशांत शर्मा
- स्पीड, लाइन लेंथ ठीक है. विकेट लेने में भी सफल हैं. विराट कोहली को कहकर आउट करते हैं इसके बावजूद आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे ईशांत को राष्ट्रीय टीम से लंबे समय से बाहर रखा गया है.
- ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं. एलएसजी के खिलाफ 14 मई को हुए मैच में 4 ओवर में 34 रन देकर वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
- इसके बावजूद अब राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी मुश्किल है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 9 मैच में 10 विकेट लेने वाले ईशांत ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार नवंबर 2021 में खेला था.
- वे पिछले एक दशक में भारतीय टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. ईशांत 105 टेस्ट में 311, 80 वनडे में 115 और 14 टी 20 में 8 विकेट ले चुके हैं. 3 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशांत की वापसी मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के बाद जिसे BCCI बनाना चाहती थी कोच, उसने ही टीम इंडिया के पद को मारी लात!