PBKS vs DC: 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी, पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ़ से बढ़ाई ताकत, दिल्ली ने चुनी गेंदबाजी
Published - 24 May 2025, 07:04 PM | Updated - 24 May 2025, 07:13 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 66वां मुकाबला शनिवार को खेला जा रहा है, जिसके लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) जयपुर के मैदान पर आमने-सामने हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच चल रहे मैच को अचानक रोक दिया गया था। इसीलिए अब यह मैच दोबारा खेला जा रहा है। भिड़ंत (PBKS vs DC) शुरू होने से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसे जीतकर दिल्ली ने गेंदबाजी का चयन किया।
PBKS vs DC: टेबल टॉपर बनना चाहेगी पंजाब

11 साल बाद आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पंजाब किंग्स की नजर दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टेबल टॉपर बनने पर होगी। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद श्रेयस अय्यर एंड कंपनी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है।
अब अगर पंजाब डीसी को मात देने में कामयाब होती है तो वो पहले पायदान पर चली जाएगी। हालांकि, इससे गुजरात टाइटंस को झटका लगेगा। पीबीकेएस की जीत के बाद शुभमन गिल की टीम को दूसरे नंबर पर आना पड़ेगा। बता दें कि अनफ़िट होने की वजह से अक्षर पटेल इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में फ़ाफ डु प्लेसिस को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।
PBKS vs DC: अक्षर पटेल हुए मैच से बाहर
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के आयोजन की जिम्मेदारी जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम को दी गई है। शाम साढ़े सात बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे आधे घंटे पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि डीसी के पलड़े में गिरा।
इसके बाद कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने गेंदबाजी का चयन कर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरी है। दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में करुण नायर की वापसी हुई है। जबकि पंजाब ने जोश इंग्लिश और मार्कस स्टॉइनिस को टीम में शामिल किया है।
PBKS vs DC मैच के लिए पंजाब-दिल्ली की प्लेइंग-XI
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (डब्ल्यू), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें: IPL 2025 पर्पल-ऑरेंज कैप अपडेट
यह भी पढ़ें: RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथ लगी हार