Sanju Samson: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 से हरा दिया. इस हार से दिल्ली को फायदा हुआ. साथ ही राजस्थान का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के सफर को भी धक्का लगा है. मौजूदा सीजन के 56वें मैच में अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि संजू सैमसन आउट होने के विवादित तरीके के चलते सुर्खियों में आ गए हैं.
इस मैच में राजस्थान के कप्तान का आउट होना चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच दिल्ली की टीम ने सोशल मीडिया पर सैमसन का मजाक उड़ाते हुए एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को देखने के बाद तो फैंस का गुस्सा इस कदर फूट पड़ा है, जिसका अंदाजा खबर में साझा किए गए यूजर्स के रिएक्शन से लगाया जा सकता है.
Sanju Samson ने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर पोस्ट किया
- मालूम हो कि राजस्थान रॉयल्स के 16वें ओवर में खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) को मुकेश कुमार ने कैच आउट कराया.
- बाउन्ड्री के पास लॉन्ग ऑन पर शाई हॉप ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का कैच लपका. लेकिन कैच लेते वक्त शाई का पैर बाउंड्री से छू गया.
- रीप्ले में दिखा कि कैच लेते समय उनका पैर बाउंड्री के पास था. लेकिन इसके बावजूद तीसरे अंपायर ने संजू को आउट करार दिया, जो मैच का सबसे विवादास्पद पल रहा.
- ये राजस्थान के लिए हार का सबसे बड़ा बिंदु था. अब दिल्ली कैपिटल्स ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने संजू के खिलाफ किया ऐसा पोस्ट
- दिल्ली कैपिटल्स ने संजू का कैच लेते हुए शाई होप की तस्वीर शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'शाई पकड़े हैं'.
- फैंस इस पोस्ट को दिल्ली द्वारा संजू के अपमान के तौर पर देख रहे हैं. आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 46 गेंदों में 86 रनों की तूफानी पारी खेली.
- इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़े. सैमसन जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें देखकर लग रहा था कि राजस्थान के कप्तान शतक लगाएंगे और अपनी टीम को बड़े आराम से जीत भी दिलाएंगे.
- लेकिन दोनों चीजे नहीं हो सकीं. क्योंकि सैमसन आउट हो गए थे. उनके आउट होने के बाद राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका.
जीत का फायदा दिल्ली कैपिटल्स को मिला
- अगर राजस्थान रॉयल्स मैच जीत जाती तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाती. तब उसके 18 अंक होंगे पर ऐसा हुआ नहीं.
- यही वजह है कि अभी तक कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुई है.
- साथ ही, कोई भी आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ़ में नहीं पहुंचा. लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान पर जीत के बाद दिल्ली को अंक तालिका में बड़ा फायदा हुआ है.
- इस जीत के साथ वह 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में शामिल हो गई है.
भड़के फैंस ने दिल्ली कैपिटल्स को किया जमकर ट्रोल
Shai Fake Pakde hai ji
— Khabri_Prasang (@Prasang_) May 7, 2024
Saram krlo kuch.....vese v tmhara to kuch hona Jana hai nhi, sahi pakdo ya galat.😂
Dil se rajasthan ❤️@rajasthanroyals #SanjuSamson #RRvDC #IPL2024
— Raunak Agrawal (@RaunakAggrawal) May 8, 2024
नहीं जी सही नहीं पकड़ा 😐😐😐
— 𝑅.𝑃 (@rp_shergarh) May 7, 2024
— ShivRaj Yadav (@shivayadav87_) May 7, 2024
बहुत गलत निर्णय था।
— Premraj Meena (@Premraj_meena06) May 8, 2024
Umpire premier league ✅
— its Cinema (@itscinema__) May 7, 2024
Not out tha
— Vijay (@veejuparmar) May 8, 2024
ये भी पढ़ें: VIDEO: LIVE मैच में RR के कप्तान पर भड़के DC के मालिक, फिर मैच के बाद संजू सैमसन से की खास मुलाकात