जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स पर टूटा दुखों का पहाड़, एक साथ ये 2 मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से हुए बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
delhi-capitals-player-david-warner-and-ishant-sharma-not-playing-against-kkr-due-to-injury

Delhi Capitals: आईपीएल 2024 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऋषभ पंत की कप्तानी की कप्तानी वाली टीम अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. डीसी को अपना अगला मैच ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है. लेकिन, 29 अप्रैल को होने वाले इस मैच से पहले कप्तान पंत को एक साथ दोहरा झटका लगा है. टीम के 2 अहम खिलाड़ी चोटिल होकर अंतिम ग्यारह से बाहर हो चुके हैं.

Delhi Capitals को लगा दोहरा झटका

  • कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को दोहरा झटका लगा है.
  • इस मैच से दो मैच विनर खिलाड़ी इशांत शर्मा और डेविड वॉर्नर को बाहर कर दिया गया है.
  • सहायक कोच प्रवीण आमरे ने दोनों खिलाड़ियों को बाहर करने की पुष्टि की है. डेविड वॉर्नर और ईशांत शर्मा चोटिल हैं और उन्हें ठीक होने में एक हफ्ते का वक्त लगेगा.
  • ऐसे में ये दोनों मैच विनर खिलाड़ी सोमवार को केकेआर के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं होंगे.

डेविड वॉर्नर और इशांत शर्मा हुए इंजरी का शिकार

  • आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के प्रमुख बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लगातार चौथा मैच मिस करेंगे.
  • अंगूठे की चोट के कारण वह पिछले तीन मैच से बाहर चल रहे हैं. इशांत शर्मा पीठ की ऐंठन से पीड़ित हैं.
  • उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी अगले सप्ताह में पूरी तरह फिट हो जाएंगे
  • आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी उपलब्ध नहीं थे. पृथ्वी शॉ भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेले. बताया गया कि उन्हें मैच से पहले निगल की समस्या हो गई थी.
  • हालांकि शॉ केकेआर के खिलाफ मैच में खेलते नजर आएंगे. ऐसे में वह जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

Delhi Capitals ने वॉर्नर की जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क को आजमाया

  • बता दें कि डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के कारण दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क को मौका दिया, जो दिल्ली के लिए सही फैसला साबित हुआ है.
  • ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के इस ओपनिंग बल्लेबाज ने इस सीजन में दो बार 15 गेंदों में अर्धशतक लगाया है.
  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी है. मैकगर्क ने आईपीएल 2024 में अब तक 5 मैचों में 247 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: ‘मैं भारतीय होता तो..’, अब इस दिग्गज ने संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ले जाने की लगाई गुहार, BCCI को दिखाया आईना

david warner ishant sharma kkr Delhi Capitals