IPL 2024 के बीच आई बुरी खबर, ऋषभ पंत पर BCCI ने अचानक लगाया बैन, चौंका देने वाली है वजह

Published - 11 May 2024, 11:03 AM

IPL 2024 के बीच आई बुरी खबर, Rishabh Pant पर BCCI अचानक ने लगाया बैन, चौंका देने वाली है वजह

Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में प्लेऑफ में पहुँचने के लिए जोर लगा रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को तगड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई ने डीसी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर बैन लगा दिया है. बोर्ड के इस कदम से डीसी की ताकत आधी हो गई है. वहीं डीसी और ऋषभ के फैंस के लिए भी ये एक बुरी और निराशाजनक खबर है. आईए आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं.

Rishabh Pant पर लगा बैन

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 7 मई को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स तय समय में 20 ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाई. डीसी 10 मिनट पीछे थी.
  • स्लो ओवर रेट का खामियाजा टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उठाना पड़ा है. बीसीसीआई (BCCI) ने पंत पर एक मैच का बैन लगा दिया है साथ ही 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. पंत के लिए ये दोहरा झटका है.

इस अहम मैच में नहीं खेल पाएंगे पंत

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर एक मैच के बैन का अर्थ यह हुआ है कि वे आरसीबी के साथ 12 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे.
  • डीसी और आरसीबी के बीच होने वाला मैच बेहद अहम है. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी प्लेऑफ में उसके जाने के चांस ज्यादा मजबूत होंगे. इसलिए पंत का मैच से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है.
  • उनका न होना मैच के परिणाम पर असर डाल सकता है. साथ ही टीम की कप्तानी कौन करेगा ये भी एक बड़ा सवाल है. उपकप्तान डेविड वॉर्नर चोटिल हैं और पिछले कई मैचों प्लेइंग XI से बाहर हैं.
  • अगर वॉर्नर वापसी नहीं करते हैं तो संभावना है कि आरसीबी के खिलाफ अक्षर पटेल को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- मुंबई में बेइज्जत होने के बाद भी रोहित शर्मा नहीं गिरा मनोबल, किसी भी हाल में MI छोड़ने को नहीं राजी, खुद बयान देकर मचाई सनसनी

प्रदर्शन पर नजर

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है.
  • टीम ने 12 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में 5 वें नंबर पर मौजूद हैं.
  • अगर दिल्ली अपने अगले 2 मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
  • वहीं पंत की बल्लेबाजी की बात करें तो इंजरी की वजह से 15 माह बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले इस खिलाड़ी ने सीजन में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. पंत 12 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 413 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- जायसवाल के साथ विराट करेंगे ओपन, तो 3 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे सूर्या, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐसा होगा भारत को टॉप ऑर्डर

Tagged:

RCB vs DC Delhi Capitals IPL 2024 rishabh pant bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.