DC vs SRH: ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ईशांत शर्मा समेत ये भारतीय खिलाड़ी हुआ प्लेइंग-XI से बाहर

Published - 20 Apr 2024, 01:36 PM

DC vs SRH: ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ईशांत शर्मा समेत ये भारतीय खिलाड़ी हुआ प्लेइंग-XI से ब...

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 35वां मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) आमने-सामने हैं। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले हैदराबाद ने पैट कमिंस को टीम की कमान सौंपी थी।

उनकी कप्तानी में एसआरएच का प्रदर्शन लाजवाब नजर आ रहा है। दूसरी ओर, ऋषभ पंत की टीम भी अभियान में वापसी कर चुकी है। ऐसे में DC vs SRH मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं, मैच शुरू होने से पहले DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

DC vs SRH: टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने किया गेंदबाजी का फैसला

  • 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच आईपीएल 2024 का 35वां मुकाबला खेला गया। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है।
  • मैच के शुरू होने से पहले पैट कमिंस और ऋषभ पंत के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि दिल्ली कैपिटल्स के पलड़े में गिरा। ऐसे में कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
  • सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स अपना-अपना पिछला मैच जीतकर मैदान पर उतरने वाली है। दोनों टीमों का प्रदर्शन अपने आखिरी मुकाबले में शानदार रहा था।

DC vs SRH: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच आईपीएल के 23 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। इनमें से दिल्ली ने 11 मैच जीते, जबकि 12 मुकाबले हैदराबाद के नाम रहे।
  • लेकिन पिछले दो सीजन में SRH को दिल्ली के हाथों तीन में से दो मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा है। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के लिए यह मैच बेहद खास है।
  • दरअसल, वह अपने 100वें आईपीएल विकेट के काफी नजदीक हैं। वह आईपीएल में 95 विकेट झटक चुके हैं। अगर दिल्ली के खिलाफ जयदेव उनादकट पांच विकेट ले लेते हैं तो उनके सौ विकेट का आंकड़ा पूरा हो जाएगा।

DC vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

  • दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जैक फ्रेसर मैक्गर्क, शे होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।
  • सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IPL 2024 rishabh pant pat cummins DC vs SRH
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर