DC vs RR: दिल्ली के पास प्लेऑफ़ में जाने का आखिरी चांस, लेकिन सामने खड़ा है राजस्थान, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी
DC vs RR: दिल्ली के पास प्लेऑफ़ में जाने का आखिरी चांस, लेकिन सामने खड़ा है राजस्थान, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

मंगलवार को आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दिल्ली के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। ऋषभ पंत की टीम के लिए यह करो या मरो वाला मैच होगा। दूसरी ओर, राजस्थान प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने के लिए मुकाबले में विजयी परचम लहराना चाहेगी। यह दोनों टीमों के बीच रिवर्स फिक्स्चर होगा, यानी दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के हाथों अपनी पिछली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी।

DC vs RR: पिछली हार का जवाब देना चाहेगी दिल्ली

  • इंडिया प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 9वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स का सामना किया था, जिसमें उसको 12 रन से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अब ऋषभ पंत एंड कंपनी अपनी पिछली शिकस्त का मुंह तोड़ जवाब देना चाहेगी।
  • इसके अलावा डीसी को प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए अपने सभी मैच किसी भी कीमत में जीतने होंगे। हालांकि, डेविड वॉर्नर और इशांत शर्मा की कमी टीम को खल सकती है।

प्लेऑफ़ का टिकट पाने से एक जीत दूर राजस्थान

  • आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने धमाल मचाया है। गेंदबाज और बल्लेबाज अब तक कमाल करते नजर आए हैं। लेकिन टीम को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक रन से हार का मुंह देखना पड़ा था।
  • इसकी वजह से वह प्लेऑफ़ का टिकट नहीं हासिल कर सकी। इसलिए अब टीम दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर शानदार वापसी करना चाहेगी। इफिलहाल राजस्थान प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है।

DC vs RR मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगी भिड़ंत

ऋषभ पंत बनाम युज़वेंद्र चहल

  • डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी की बागडोर ऋषभ पंत के अहथो में होगी। मिडिल ऑर्डर में वह धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, युज़वेंद्र चहल उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होंगे।

यशस्वी जायसवाल बनाम खलील अहमद

  • राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अब तक ठीक-ठाक रहा है। लेकिन उन्होंने मुंबाऊ इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धुआंधार पारी खेल अपनी काबिलियत साबित की है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ गेंदबाज खलील अहमद उन्हें जल्द से जल्द पवेलीयन वापिस भेजना चाहेंगे।

DC vs RR: यहां जानिए पिच-मौसम का हाल

  • दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला खेला जाएगा। मंगलवार को खिलाड़ियों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
  • क्योंकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस होगा, जोकि 27 डिग्री तक गिर सकता है। बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है और मैदान पर ज्यादा ओस देखने की संभावना बहुत कम है।
  • बात की जाए अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान होगा। दिल्ली का यह मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। हालांकि, गेंदबजो के लिए विकेट लेना मुश्किल होता है।

DC vs RR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत(कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव, रसिक सलाम, लिजाद विलियम्स, खलील अहमद।
  • राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां