New Update
मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच मुकाबला खेला जाना है। दिल्ली के मैदान पर आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। DC vs RR मैच की पहली गेंद शाम साढ़े सात बजे डाली जाएगी। मौजूदा सीजन में दिल्ली और राजस्थान दूसरे बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रही है। लेकिन इससे पहले दोनों कप्तानों को टॉस के लिए बुलाया, जिसको जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजी का फैसला किया।
DC vs RR: राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
- दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में ठीक-ठाक रहा है। टीम ने 11 में से पांच मैच जीते हैं, जबकि छह मुकाबलों में उसको हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब उसको प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाए रखने के लिए अपने शेष तीनों मैच जीतने होंगे।
- ऐसे में राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के साथ खेले जा रहा यह मैच दिल्ली के लिए करो या मरो जैसा है। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने से एक जीत दूर है।
- हालांकि, मैच के शुरू होने से पहले दोनों कप्तान को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसके बाद सिक्का राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में गिरा। ऐसे में कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
DC vs RR: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
- आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का दूसरी बार मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होने जा रहा है। पिछले बार जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो संजू सैमसन की टीम ने 12 रन से जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब ऋषभ पंत अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे।
- बात की जाए DC vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो दोनों टीमों के बीच 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 15 राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किए। जबकि दिल्ली कैपिटल्स 13 मैच जीत सकी।
DC vs RR: ऐसी नजर आ रही है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश यादव
- राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शुभम दुबे, डोनावन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां