DC vs MI: ऋषभ पंत के इस दांव ने तोड़ा हार्दिक का घमंड, 258 के लक्ष्य के औंधे मुंह गिरा MI, बेकार गई तिलक वर्मा की लड़ाई
DC vs MI: ऋषभ पंत के इस दांव ने तोड़ा हार्दिक का घमंड, 258 के लक्ष्य के औंधे मुंह गिरा MI, बेकार गई तिलक वर्मा की लड़ाई

27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 43वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच भिड़ंत हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई ऋषभ पंत की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 257 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। जवाब में मुंबई की टीम ने 247 रन बनाए, जिसके चलते उसको मुकाबले (DC vs MI) में 10 रन से हार झेलनी पड़ी।

DC vs MI: जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क ने खेली तूफ़ानी पारी

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) ने 20 ओवर में 258 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया। जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क और अभिषेक पोरेल की सलामी जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।
  • मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की कुटाई कर दोनों ने जमकर रन कुटें। हालांकि, 7.3 ओवर में जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क को आउट कर पीयूष चावला ने दिल्ली को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और छह छक्कों की मदद से 84 रन बनाए।
  • दोनों सलामी बल्लेबाजों ने चौके और छक्के की बरसात की और पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मोहम्मद नबी ने अभिषेक पोरेल को पवेलीयन वापिस भेज दिया। उनके बल्ले से 27 गेंदों में 36 रन निकले।

दिल्ली ने स्कोरबोर्ड पर लगाए 258 रन

  • शाई हॉप ने एक छोर पर खड़े रहकर रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। लेकिन ल्यूक वुड की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे।
  • ऋषभ पंत ने दो चौके और दो छक्के की बदौलत 29 रन बनाए। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में 48 रन जड़े और दिल्ली कैपिटल्स के स्कोर को 257 तक पहुंचा दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और ल्यूक वुड ने एक-एक विकेट ली।

मुंबई इंडियंस के हाथ लगी हार

  • 258 रन के टारगेट को चेज़ करते हुए मुंबई इंडियंस (DC vs MI) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही तीन अपनी तीन विकेट गंवा दी। 3.1 ओवर में खलील अहमद ने रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया, जो 8 रन ही बना पाए।
  • अगले ओवर में ईशान किशन 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। पावरप्ले की अंतिम गेंद पर खलील अहमद ने सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया। वह 13 गेंदों में 26 रन का ही योगदान दे सके।
  • हालांकि, तिलक वर्मा ने एक छोर पर खड़े रहकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा दी। उन्होंने 32 गेंदों में 63 रन बनाए। लेकिन उनकी यह पारी भी एमआई को जीत नहीं दिला सकी और टीम 247 रन बनाकर 10 रन से मैच हार गई।

ऋषभ पंत की समझदारी से दिल्ली ने जीता मैच

  • ऋषभ पंत ने रसिख सलाम को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर समझदारी दिखाई। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर एक बार फिर दांव खेला। रसिख सलाम ने मैच (DC vs MI) में चार ओवर में 34 खर्च करते हुए तीन सफलताएं हासिल की।