VIDEO: IPL 2024 में चल रही धांधलेबाजी की खुली पोल, टॉस पर हो रही है चीटिंग, सिक्के के दोनों ओर छपा है हेड्स!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
dc vs lsg 64th ipl 2024 match of toss controversial video viral on social media

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन खराब अंपायरिंग को लेकर सुर्खियों में बना हुआ था. दोयम दर्जे की अंपायरिंग को लेकर जमकर आलोचना की गई थी. यह मामला अभी पूरी तरह से ओझल भी नहीं हुआ कि टॉस (Toss) को लेकर नया विवाद सामने आ रहा है. IPL 2024 में टॉस की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए के टॉस के समय कैमरे से जूम करके लाइव मैच में दर्शकों को दिखाया जाता है कि हेड आया है या फिर टेल. लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर टॉस का जो वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद आपके भी होश उड़ सकते हैं. जी हां, यह वीडियो दिल्ली और लखनऊ के मैच का बताया जा रहा है.

क्या IPL 2024 में टॉस पर हो रही है धांधलेबाजी?

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) टॉस (Toss) को लेकर विवादों में घिरता दिख रहा है. क्या टॉस के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि फैंस का कहना है. वायरल हो रहे वीडियो देखने के बाद आपका भी माथा सनक सकता है.
  • जी हां, क्या आपने कभी बात की कल्पना की है सिक्के के दोनों पहलुओं पर हेड छपा हो ? नहीं ना. हमेशा की तरह दोनों तरफ हेड या टेल होता है.
  • मगर दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मैच में जो सिक्का टॉस के लिए उछाया गया था उस पर दोनों हेड्स ही लिखा था. ऐसा सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है.

फैंस ने लगाए फिक्सिंग के आरोप

  • इस वीडियो को इंस्टग्राम पर rohirat_mere_hero नामक अकाउंट से शेयर किया गया. एडमिन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ''आईपीएल में कैसे बेवकूफ बनाते हैं''. कमेंट में एडमिन ने अपनी सफाई देते हुए लिखा, ''यकिन नही हो रहा ना मुझे भी नही हुआ था लेकिन मेरे पास सबूत है''.
  • इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस कमेंट में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है और फिक्सिंग जैसे गभीर आरोप मंढ रहे हैं. हालांकि कुछ फैंस इस वीडियो को डॉक्टर यानी एडिट वीडियो बता रहे हैं. लेकिन, हम इस वीडियो की किसी भी तरह से पुष्टी नहीं करते हैं.

मोहम्मद कैफ ने भी उठाए थे सवाल

  •  दिल्ली के खिलाफ खेले गए गए 64वें मुकाबले में लखनऊ को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में कॉमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने वाले फैंसले पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था लखनऊ की हार में केएल राहुल का अहम योगदान रहा. अगर उन्होंने पहले बल्लेबाजी की होती तो प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान हो जाती.

यहां देखे VIDEO

यह भी पढ़े: VIDEO: IPL 2024 के बाद इस लीग में चमकी नीतीश रेड्डी की किस्मत, रातों-रात बने करोड़पति, मिली इतनी मोटी रकम

IPL 2024 DC vs LSG 2024