DC vs GT: गुजरात की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़े राशिद खान, शुभमन गिल की 1 गलती पड़ गई भारी, दिल्ली ने 4 रन से बाजी मारी
DC vs GT: गुजरात की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़े राशिद खान, शुभमन गिल की 1 गलती पड़ गई भारी, दिल्ली ने 4 रन से बाजी मारी

आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला गया। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई ऋषभ पंत की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 225 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में साई सुदर्शन और डेविड मिलर के तूफ़ानी अर्धशतक के बावजूद गुजरात टाइटंस (DC vs GT) 220 रन ही बना सकी और चार रन से मैच गंवा दिया।

DC vs GT: दिल्ली की खराब शुरुआत

  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT) की शुरुआत खराब रही। चौथी ही ओवर में टीम ने अपने सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया। पृथ्वी शॉ और जैक फ़्रेज़र-मक्गर्क संदीप वॉरियर की गेंद पर सस्ते में आउट हुए।
  • दोनों ही बल्लेबाज दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। पृथ्वी शॉ ने 7 गेंदों पर 11 रन बनाए, जबकि जैक फ़्रेज़र-मक्गर्क के 14 गेंदों पर 23 रन ही जड़ सके। इसके कुछ ओवरों बाद शाई हॉप भी पांच रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौट गए और दिल्ली ने 44 रन के स्कोर पर ही अपनी विकेट खो दी।
  • ऐसे मुश्किल समय पर अक्षर पटेल और ऋषभ पंत (88) टीम के संकटमोचक बनकर उबरे। दोनों ने छक्के-चौके लगाकर अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और डीसी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

ऋषभ पंत-अक्षर पटेल बल्ले ने उगली आग

  • ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई। तभी गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी के लिए नूर अहमद को भेजा और उन्होंने छठी गेंद पर अक्षर पटेल का विकेट निकाला, जो 43 गेंदों में 66 रन जड़कर पवेलीयन लौट गए।
  • अंत में आकर ट्रिस्टन स्टब्स ने तबाही मचा दी और सात गेंदों पर ताबड़तोड़ 26 रन बनाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के स्कोर को 224 तक पहुंचाया। उन्होंने 370+ के स्ट्राइक रेट से सात गेंदों में तीन चौके और दो छक्के जमाए।
  • ट्रिस्टन स्टब्स की ऋषभ पंत के साथ 18 गेंद में 67 रन की अटूट साझेदारी हुई। गुजरात (DC vs GT) की ओर से संदीप वॉरियर ने तीन-तीन विकेट झटकी। नूर अहमद के हाथ एक सफलता लगी।

साई सुदर्शन-डेविड मिलर ने जड़ा अर्धशतक

  • 225 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आई गुजरात टाइटंस (DC vs GT) की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। कप्तान सलामी बल्लेबाज 5 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई के बल्ले से भी एक ही रन निकले।
  • सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी भी 39 रन जड़कर पवेलीयन लौट गए। हालांकि, साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल गुजरात को जीत दिलाने की कोशिश की।
  • लेकिन उनके अलावा अन्य किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला, जिसके चलते टीम स्कोरबोर्ड पर 220 रन ही लगा पाई और चार रन से मैच हार गई। साई सुदर्शन ने 39 गेंदों में 65 रन का योगदान दिया, जबकि डेविड मिलर के बल्ले से 55 रन निकले। शाहरुख खान और राहुल तेवतिया क्रमशः 8 रन और 4 रन पर आउट हुए।
  • शुभमन गिल की गलती: शुभमन गिल से कप्तानी के दौरान गेंदबाजों के बदलाव में बड़ी गलती हो गई। उन्होंने ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के क्रीज पर होने की वजह से साई किशोर को 18वें ओवर में जाकर पहला ओवर दिया। जबकि उन्होंने पिछले मैच में 4 विकेट हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां