आईपीएल 2024 में एक बार फिर गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT) से होने जा रहा है। बुधवार को दिल्ली में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। पिछली बार जब गुजरात और दिल्ली के बीच भिड़ंत हुई थी, तो शुभमन गिल एंड कंपनी को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अब वह इस शिकस्त का बदला लेना चाहेंगे। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स का लक्ष्य प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखना है। वहीं, मैच (DC vs GT) शुरू होने से पहले शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
DC vs GT: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
- दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। शाम साढ़े सात बजे से मैच की शुरुआत होगी।
- लेकिन इससे पहले कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए और टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि मेजबान टीम मेहमान टीम गुजरात टाइटंस के पलड़े में जाकर गिरा। कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
- शुरुआती मुकाबलों में बैक टू बैक हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में शानदार वापसी की है। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उसको 67 रन से हार झेलनी पड़ी।
DC vs GT: पिछली बार दिल्ली ने गुजरात को दी थी मात
- आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की दूसरी बार गुजरात टाइटंस से भिड़ंत होने जा रही है। पिछले बार हुई भिड़ंत में ऋषभ पंत की टीम का दबदबा देखने को मिला था।
- अहमदाबाद में हुई GT vs DC मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात की पारी को 89 रन पर ही समेट दिया था। जवाब में डीसी ने 8.5 ओवर में 92 रन जड़कर शानदार जीत दर्ज की।
DC vs GT: ऐसी नजर आ रही है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की ओर से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 2 बड़े चेंज किए हैं। सबसे पहले तो डेविड वॉर्नर की जगह शाई होप को शामिल किया गया है। दूसरी ओर ललित यादव की जगह सुमित कुमार को मौका मिला है।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शाई होप, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमातुल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तवतेयिा, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां