DC: IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन औसतन रहा और इस बार भी वो प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाए. दिल्ली आखिरी बार 2021 में प्लेऑफ का हिस्सा बनी थी. इस साल पंत की कप्तानी में टीम ने कुल 14 मैच खेले और 7 जीते और इतने ही हारे. साथ ही पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर रही.
इस प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं आगामी साल के IPL से पहले मेगा ऑक्शन होगा, जिसके तहत सभी 10 टीमें 3 या 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं. ऐसे में दिल्ली किन खिलाड़ियों को अपने पास रिटेन कर सकती है और किन्हें ड्रॉप कर सकती है. आइये जानते हैं?
पंत समेत इस खिलाड़ी को रिटेन करेगी DC
- अगर आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क का नाम सबसे ऊपर देखा गया
- उन्होंने 9 मैच खेले और 220 की स्ट्राइक रेट से कुल 300 से ज्यादा रन बनाए. ऐसे में इस प्रदर्शन के बाद दिल्ली इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को हर हाल में रिटेन करेगी
- ऋषभ पंत (13 मैचों में 442 रन बनाए) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए उन्हें भी कप्तान के तौर पर रिटेन किया जाएगा.
- इसके अलावा टीम कुलदीप यादव पर दांव खेल सकती है. साथ ही दिल्ली आरटीएम के तहत अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स में से किसी एक को अपने साथ रख सकती है.
पृथ्वी समेत इन 5 खिलाड़ियों को नीलामी में नहीं लेना चाहेगी दिल्ली
- अगर रिलीज होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) लगभग सभी खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है.
- खास तौर पर पृथ्वी शॉ, इशांत शर्मा, डेविड वॉर्नर, एनरिक नॉर्खिया, मिशेल मार्श और मुकेश कुमार, दिल्ली शायद ही इन खिलाड़ियों पर दोबारा नीलामी में भी दांव नहीं लगाएगी.
- आपको बता दें कि 17वें सीजन में इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.
- शॉ का खराब प्रदर्शन पिछले सीजन में भी देखने को मिला था. शॉ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 198 रन बनाए थे.
- वॉर्नर और मिशेल मार्श का प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही रहा था.
एनरिक नॉर्खिया ने भी किया निराश
- इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो एनरिक नॉर्खिया पिछले साल चोटिल हो गए थे.
- इसलिए वह खेल नहीं पाए थे. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आईपीएल 2024 में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी.
- लेकिन उन्होंने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने 6 मैचों में 13 की इकॉनमी से रन देते हुए 7 विकेट लिए.
- मुकेश कुमार ने 10 मैचों में 10 की खराब इकॉनमी से 17 विकेट लिए. इशांत शर्मा के अगले सीजन में खेलने की संभावना कम ही है. ऐसी खबरें हैं कि वो संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं.
आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), प्रवीण दुबे, डेविड वार्नर, विक्की ओस्टवाल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ललित यादव, खलील अहमद, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, यश धुल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक चिकारा।
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: रोहित शर्मा के लिए आई खुशखबरी, पाकिस्तान का ये खूंखार खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से हुए बाहर