David Miller: गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में मेजबान ने उम्मीदों से खराब प्रदर्शन किया. अपने घर में अहमदाबाद में खेलते हुए GT की पूरी टीम 89 रनों पर ढेर हो गई. दिल्ली ने इस मैच को बड़ी आसानी से 9 ओवर में ही 6 विकेट से जीत लिया. इस मैच में मिली हार के बाद गुजरात को फैंस की लताड़ का सामना करना पड़ा. वहीं लगातार टीम के खराब प्रदर्शन पर डेविड मिलर (David Miller) ने चुप्पी तोड़ते हुए आलोचकों पर पलटवार किया है.
David Miller ने हार के बाद आलोचकों को दिया करारा जवाब
हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद गुजरात टाइंट्स की कमान शुभमन गिल संभाल रहे हैं. उनकी कैप्टेंसी में टीम का सफर अभी तक साधारण रहा है. बीती रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीटी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मिली हार के बाद फ्रेंचाइजी को चौतरफा गुजरात की आलोचना झेलनी पड़ रही है. वहीं डेविड मिलर (David Miller) ने अपनी टीम का बचाव करते हुए कहा,
''पिछले दो वर्षों में हर किसी ने हमें नकार दिया, हम दोनों बार फाइनल में पहुंचे. यह कल रात उन परिणामों में से एक था."
David Miller said, "everyone wrote us off the last two years we were in the Finals both times. It was just one of those results last night". pic.twitter.com/ShUFQSB9ic
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2024
GT ने पहले सीजन में ही जीत लिया था IPL का टाइटल
- इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की साल 2022 में एंट्री होती है. टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थी. उनकी कप्तानी में गुजरात ने फाइनल का सफर तय किया और खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर टाइटल अपने नाम किया था.
- लेकिन, तब कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथ में थी. लेकिन अब टीम का हिस्सा नहीं हैं और फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन दिन ब दिन खराब होता जा रहा है.
- हार्दिक के बिना टीम की बुरी स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
- इसके बाद जीटी ने साल 2023 में फाइनल में पहुंची और चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा. क्या तीसरे सीजन में अपने सभी मुकाबले जीतकर गुजरात की टीम फाइनल का सफल तय कर सकती है. यह देखना अपने आप में काफी दिलचस्प होगा.
दिल्ली के खिलाफ नहीं चला David Miller का बल्ला
- डेविड मिलर (David Miller) दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. मिलर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, दिल्ली के खिलाफ उनका भी बल्ला शांत रहा.
- उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया. जिसमें वह सिर्फ 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे. अब तक वो 4 मैच खेले हैं. जिसमें 12, 21, 44 और 2 रन बनाए हैं.
- गुजरात अपना अगला मैच 21 मार्च को पंजाब के खिलाफ खेलेगी. जिसमें डेविड मिलर बड़ी पारी खेल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाना चाहेंगे.