CSK ठंडा करेगी का जोश, या पैट कमिंस करेंगे चेपॉक को खामोश, जानिए चेन्नई-हैदराबाद मैच की सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK vs SRH: CSK ठंडा करेगी का जोश, या पैट कमिंस करेंगे चेपॉक को खामोश, जानिए चेन्नई-हैदराबाद मैच की सभी जानकारी

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बैक टू बैक दो हार झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रहा है। 28 अप्रैल को चेपोक में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। इस मैच को जीतकर हैदराबाद और चेन्नई वापसी करने की कोशिश करेगी। ऋतुराज गायकवाड़ की टीम के पास घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का सुनहरा मौका होगा। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं CSK vs SRH मैच से जुड़ी जानकारी के बारे में....

CSK vs SRH: हार की हैट्रिक से बचने की कोशिश करेगी चेन्नई 

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले दो मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले हैं, जिसमें उसको शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल की टीम लखनऊ और चेपोक में गत चैंपियन सीएसके को मात देने में सफल रही है।
  • ऐसे में अब ऋतुराज गायकवाड़ एंड कंपनी का लक्ष्य हार की हैट्रिक से बचना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 भिड़ंत उसने जीते और 4 हारे। इसी के साथ सीएसके के खाते में 8 अंक मौजूद हैं।

बल्लेबाजों को करना होगा दमदार प्रदर्शन

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे थे।
  • इसलिए हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड को चेन्नई (CSK vs SRH)की मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथिशा पथिराना जैसी गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरना होगा।

इन खिलाड़ियों की भिड़ंत बनाएगी CSK vs SRH मैच को दिलचस्प

शिवम दुबे बनाम पैट कमिंस

  • CSK vs SRH मैच को शिवम दुबे और पैट कमिंस की भिड़ंत रोमांचक बना सकती है। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे ने मध्यक्रम में धमाकेदार बल्लेबाजी की है।
  • इसलिए टीम के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। हालांकि, पैट कमिंस अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से उन पर हावी होने की कोशिश करेंगे।

ट्रेविस हेड बनाम मुस्ताफिजुर रहमान

  • सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 में विस्फोटक प्रदर्शन किया है। ओपनिंग करते हुए उन्होंने अविश्वसनीय पारी खेली है। इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का लक्ष्य ट्रेविस हेड को जल्द से जल्द आउट करने का होगा।

वेदर-पिच रिपोर्ट

  • चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के दौरान बारिश होने की संभावना दस प्रतिशत है। हालांकि, यह मैच में कोई प्रभाव नहीं डालेगी।
  • उच्च तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। बात की जाए पिच की तो यह गेंदबाजों के अनुकूल रहती है। तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है। लेकिन कई बार बल्लेबाजों का भी बोलबाला देखने को मिल जाता है।

CSK vs SRH मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रियल मिचेल, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर),  रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।
  • सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ट्रैविस हेड,  शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
MS Dhoni CSK vs SRH IPL 2024 CSK vs SRH 2024