CSK vs PBKS: चेपॉक की पिच पर पंजाब का इम्तहान, लेकिन बारिश कर सकती है काम-तमाम, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी
Published - 30 Apr 2024, 01:42 PM

Table of Contents
बुधवार को आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) से होगा। एक मई को चेपोक के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में चेन्नई तीसरे पायदान पर काबिज है, जबकि पंजाब किंग्स आठवें स्थान पर है। CSK vs PBKS मैच जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं मैच (CSK vs PBKS) के दौरान पिच और मौसम का हाल....
CSK vs PBKS: पिच रिपोर्ट
- चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बात की जाए पिच की तो यह गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है।
- एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। तेज गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हैं। बल्लेबाजों के लिए रन बनाना यहां चुनौतीपूर्ण होता है।
- हालांकि, CSK vs SRH मैच के दौरान चेन्नई के बल्लेबाजों ने 212 रन का स्कोर बनाया था। ओस इस मैच में 'एक्स फैक्टर'साबित हो सकती है। अगर ड्यू नहीं आती है तो दूसरे पारी में गेंदबाजी करना आसान हो जाता है।
वेदर रिपोर्ट
- बात की जाए वेदर रिपोर्ट की तो बुधवार को चेन्नई में भारी गर्मी होगी, जिसकी वजह से खिलाड़ी परेशान हो सकते हैं। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होगा, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक चला जाएगा।
- वहीं, नमी 6 प्रतिशत रहेगी और हवा 24 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। लिहाजा, फैंस पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
- चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के नौ मैच में से पांच में जीत दर्ज की है, जबकि चार मुकाबलों में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के हाथ तीन मैच में जीत लगी और छह मुकाबले उसको गंवाने पड़े।
CSK vs PBKS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
- चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
- पंजाब किंग्स संभावित की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, सैम कुर्रन (कप्तान), रिली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Tagged:
Sam Curran MS Dhoni IPL 2024 CSK vs PBKS