CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, CSK की प्लेइंग-XI से पथिराना समेत ये खूंखार खिलाड़ी बाहर

Published - 01 May 2024, 01:38 PM

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, CSK की प्लेइंग-XI से पथिराना समेत ये खूंखार खि...

बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला खेला जा रहा है। चेपोक में दोनों टीमें आमने-सामने है। मौजूदा संस्करण में चेन्नई और पंजाब पहली बार भिड़ने जा रही है। शाम साढ़े सात बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के पलड़े में जाकर गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

CSK vs PBKS: टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी गेंदबाजी

  • आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जाने के लिए टीमों के बीच चुनौती कड़ी हो गई है। सभी टीमें नॉकआउट में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स का अब तक दबदबा देखने को मिला है।
  • इस बीच सीजन के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) से होने वाला है। अब से कुछ ही देर में मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी। हालांकि, इससे पहले ऋतुराज गायकवाड और सैम करन टॉस के लिए पहले आए।
  • पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चोटिल होने की वजह से शिखर धवन इस मैच का भी हिस्सा नहीं बन पाए हैं। जबकि सिकंदर रजा नेशनल ड्यूटी के चलते स्वदेश लौट गए हैं।

CSK vs PBKS: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • बात की जाए CSK vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो दोनों टीमों के बीच 28 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब के हाथ 13 जीत ही लग सकी है।

CSK vs PBKS: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच के लिए 2 बदलावों के साथ उतरी है। मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे चयन के लिए उपलब्ध नहीं होने के कारण बाहर है।
  • उनकी जगह को पूरी करने के लिए शार्दुल ठाकुर को रिचर्स ग्लीसन को मौका दिया गया है। जो की आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने वाले हैं। दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने कोई भी बदलाव नहीं किया है।
  • चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, और मुस्तफिजुर रहमान.
  • पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुर्रन, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह

Tagged:

MS Dhoni Ruturaj Gaikwad IPL 2024 CSK vs PBKS
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.