csk-vs-lsg-match-preview ipl-2024-weather-forecast-pitch-report-and-predicted-playing-xi

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) से होने जा रहा है। मंगलवार को दोनों टीमों के बीच सीजन का 39वां मुकाबला खेला जाएगा। पिछली बार जब चेन्नई की लखनऊ की टीम से मुलाकात हुई थी तो उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसका बदला अब ऋतुराज गायकवाड एंड कंपनी अपने घर पर लेना चाहेगी।

दूसरी ओर, एलएसजी (CSK vs LSG) का मकसद जीत दर्ज कर प्लेऑफ़ की रेस में आगे बढ़ने का होगा। लेकिन, माही के गढ़ में लखनऊ के कप्तान के लिए ये आसान होने वाला नहीं है. आइये इस भिड़ंत से पहले जानते हैं मैच से जुड़ी हर जानकारी..।

CSK vs LSG: सलामी बल्लेबाजों की फ़ॉर्म है चेन्नई के लिए चिंता का विषय 

  • ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहा है। लेकिन सलामी बल्लेबाजों की खराब फ़ॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब है।
  • दरअसल, पिछले कुछ मैच में रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे ओपनिंग के लिए आ रहे हैं और दोनों ही टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं, जिसके चलते चेन्नई बीच के ओवरों में जूझती नजर आई।
  • हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और शिवम दुबे (Shivam Dube) ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन अब अन्य बल्लेबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, ताकि सीएसके प्लेऑफ़ में अपनी दावेदारी पुख्ता कर सके।

बल्लेबाजी विभाग होगा लखनऊ की ताकत!

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही खेला था, जिसमें उनके हाथ धमाकेदार जीत लगी थी। एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुई भिड़ंत के दौरान टीम की ताकत उसके बल्लेबाज साबित हुए थे।
  • उन्हें रोक पाना चेन्नई के लिए काफी मुश्किल रहा था। इसलिए एक बार फिर केएल राहुल एंड कंपनी सीएसके पर हावी होने की कोशिश करेगी। एलएसजी इस भी जीत का स्वाद चखने को बेताब होंगे।
  • जहां केएल राहुल, निकोलस पूरन और क्विंटन डी कॉक ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है, वहीं गेंदबाजी में यश ठाकुर, मोहसिन खान और नवीन उल हक चमके हैं।

CSK vs LSG: इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ेगी जंग

केएल राहुल बनाम मुस्ताफिजुर रहमान

  • केएल राहुल ने पिछले मैच में तूफ़ानी पारी खेलकर लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दिलाई थी। उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल रहा था।
  • इसलिए ऋतुराज गायकवाड़ CSK vs LSG मैच में उनका विकेट जल्द से जल्द लेना चाहेंगे। इसके लिए वह अपने सफल गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान पर भरोसा कर सकते हैं। आईपीएल 2024 में वह शानदार लय में नजर आए हैं।

शिवम दुबे बनाम रवि बिश्नोई

  • चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाई है। उनका बल्ला गरजता हुआ नजर आया है। ऐसे में उनका विकेट लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बड़ा होगा। एलएसजी के धाकड़ स्पिनर रवि बिश्नोई रवि बिश्नोई पर उन्हें रोकने की जिम्मेदारी होगी।

पिच-वेदर रिपोर्ट

  • 22 अप्रैल को एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में CSK vs LSG मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है. बल्लेबाजों को अक्सर रन बनाने में दिक्कत होती है।
  • हालांकि, अब तक यहां खेले गए मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 172 रहा है। वहीं, बात की जाए मौसम की तो मुकाबले के दौरान बारिश होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। लेकिन खिलाड़ियों गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

CSK vs LSG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

  • चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI: अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, मोइन अली, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां