CSK vs LSG

मंगलवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम ने आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले की मजेबनी की, जिसमें ऋतुराज गायकवाड की चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) को चुनौती दी और अपनी पिछली हार का बदला लेने में सफल रही।

दरअसल, इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच खेला जा रहा है। जब पहली बार LSG vs CSK मैच खेला था तो सीएसके को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, अब एक बार फिर लखनऊ की टीम गत चैंपियन टीम पर हावी हुई और CSK vs LSG मैच में छह विकेट से अविश्वसनीय जीत दर्ज की।

CSK vs LSG: अजिंक्य रहाणे-रवींद्र जडेजा का बल्ला रहा खामोश

  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs LSG) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में अपने धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का विकेट खो दिया। वह तीन गेंदों पर एक रन ही बना सकी।
  • इसके बाद डेरिक मिचेल का बल्ला भी खामोश रहा और वह 11 रन बनाकर यश ठाकुर की गेंद पर पवेलीयन वापिस लौटे। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह दीपक हुड्डा के हाथों अपना कैच दे बैठे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा बड़ी पारी तो नहीं खेल सके।
  • लेकिन उनकी कप्तान ऋतुराज गायकवाड के साथ 52 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। हालांकि, 12वें ओवर में गेंद केएल राहुल ने मोहसिक खान को पकड़ाई और उन्होंने रवींद्र जडेजा (16) का बड़ा विकेट टीम को दिलाया।

ऋतुराज गायकवाड-शिवम दुबे ने मचाई तबाही

  • इस विकेट के गिरने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने रफ्तार पकड़ी और गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। छक्के-चौकों की बौछार कर दोनों खिलाड़ी ने जमकर रन कुटें और टीम के स्कोर को 210 तक पहुंचा दिया। किया।
  • इसी बीच कप्तान ऋतुवराज गायकवाड (108) ने अपना शतक और शिवम दुबे (66) ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दुबे के आउट हो जाने के बाद एमएस धोनी मैदान पर आए और चौका जड़कर चेन्नई की पारी का अंत किया।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) की ओर से मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट झटकी। इस बीच टीम ने कई मिस फील्डिंग भी की। 18.5 ओवर में क्विंटन डी कॉक ने शिवम दुबे का कैच छोड़ा। 

CSK vs LSG: मार्कस स्टॉइनिस ने लखनऊ को दिलाई अविश्वसनीय 

  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। निकोलस पूरन और मार्कस स्टॉइनिस के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे।
  • कप्तान केएल राहुल 16 रन बनाकर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हुए। देवदत्त पाडिक्कल भी 19 गेंदों पर 13 रन ही जड़ पाए। निकोलस पूरन भी 15 गेंदों पर 34 रन का योगदान दे पाए।
  • ऐसी स्थिति में मार्कस स्टॉइनिस चट्टान की तरह खड़े रहे और 63 गेंदों पर 124 रन की पारी खेल लखनऊ को अविश्वसनीय जीत दिलाई। जहां एक समय ऐसा लग रहा था कि चेन्नई मैच जीत जाएगी, उन्होंने पूरी कहानी ही बदल दी।
  • मार्कस स्टॉइनिस के शतक की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 213 स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और छह विकेट से मैच पर कब्जा किया। इसी के साथ केएल राहुल एंड कंपनी आईपीएल 2024 में दूसरी बार चेन्नई (CSK vs LSG) को मात दे पाई।

एमएस धोनी की गलती से गंवाया चेन्नई ने मैच!

  • 18 ओवर तक मैच चेन्नई सुपर किंग्स की मुट्ठी में नजर आ रहा था। लेकिन एमएस धोनी की एक गलत टीम पर भारी पड़ गई। दरअसल, अंतिम दो ओवरों में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी।
  • ऐसे में एमएस धोनी ने टीम के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को दीपक चाहर को गेंदबाजी के लिए भेजने की सलाह नहीं दी, जिसके कारण उन्होंने 19वां ओवर मथिशा पथिराना और 20वां ओवर मुस्ताफिजुर रहमान से कराया।
  • इसका नतीजा यह हुआ कि दोनों गेंदबाजों ने दबाव की स्थिति में खूब रन लुटाए। जबकि CSK vs LSG मैच में दीपक चाहर किफायती गेंदबाज रहे थे। दो ओवर में 11 रच करते हुए उन्होंने एक विकेट झटकी थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां