New Update
CSK: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। ऑक्शन को लेकर बोर्ड जल्द ही फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ मीटिंग करने वाला है। इस बीच फ्रेंचाइजियां भी अपनी-अपनी योजनाएं बनाने में जुट गई है। इस बीच पांच बार चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। खबर है कि CSK ने एमएस धोनी का बेस्ट रिप्लेसमेंट खोज लिया है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इसे खरीदने के लिए सीएसके अपनी तिजोरी खाली कर देगी।
CSK ने ढूंढा एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट
- हर साल की तरह इस बार भी हर क्रिकेट प्रेमी आईपीएल नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है।
- फ्रेंचाइजियों और बीसीसीआई ने इसकी तैयारियों का भी आगाज कर दिया है। इस बीच खिलाड़ियों और टीमों के लिए खबरें भी आने लगी। इसी कड़ी में एक बड़ा अपडेट मिला है।
- खबर है कि पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट खोज लिया है। वैसे तो थाला ने अभी तक आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि आईपीएल 2025 उनका आखिरी सीजन हो सकता है।
इस खिलाड़ी पर करेगी CSK करोड़ों रुपए खर्च!
- ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पर करोड़ों रुपए खर्च कर एमएस धोनी का बैकअप तैयार करना चाह रही है।
- दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स ऋषभ पंत पर करोड़ों रुपए लुटाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है। वह टीम के लिए एमएस धोनी के सबसे अच्छे रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।
- खबरों की माने तो दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत की कप्तानी से बिल्कुल भी खुश नहीं है। इसलिए वो रिकी पोंटिंग के बाद उनसे रिश्ता तोड़ सकती है। यदि ऐसा होता है तो चेन्नई के पास ऋषभ पंत को खरीदने का अच्छा मौका होगा।
कप्तानी का है अच्छा अनुभव
- दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के उन टीमों में से एक है जो अब तक टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाई है। तीन संस्करणों में टीम की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत डीसी के ट्रॉफी के सूखे को खत्म नहीं कर सके।
- इसलिए अब दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को रिलीज कर नया कप्तान नियुक्त कर सकती है। हालांकि, फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली उन्हें कप्तान बनाए रखने के पक्ष में हैं।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हार्दिक पांड्या, 5 साल छोटी अनन्या पांडे से रचाएंगे शादी!
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: जहीर खान या बालाजी नहीं, KKR का ये स्टार खिलाड़ी बनेगा नया गेंदबाजी कोच, जल्द होने वाला है ऐलान