ऋतुराज की कप्तानी एमएस धोनी को पसंद आई या नहीं? CSK फ्रेंचाईजी के मालिकों के आगे दी ये रिपोर्ट

author-image
Nishant Kumar
New Update
csk-ceo-said-ms-dhoni-confidence-that-ruturaj-gaikwad-gaikwad-very-good-job-as-a-leader-for-csk

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होते ही एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी. उन्होंने कप्तानी छोड़कर युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्मेदारी सौंपी है. ऋतुराज की कप्तानी में चेन्नई के लिए उतार-चढ़ाव वाला सीजन था . सीज़न के पहले भाग में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन सीज़न के दूसरे भाग में, चेन्नई ने कुछ मैच जीते और कुछ हारे.

इस जीत और हार के साथ चेन्नई आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई. ऋतुराज की कप्तानी में चेन्नई ने 14 मैच खेले जिनमें से 7 जीते और इतने ही हारे. टूर्नामेंट में 7 मैचों में जीत के साथ पीली जर्सी वाली टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर रही. सीएसके के ऐसे प्रदर्शन पर टीम के सीईओ ने गायकवाड़ की कप्तानी पर बयान दिया है. उन्होंने धोनी से युवा कप्तान के बारे में हुई बातचीत के बारे में भी खुलासा किया है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

MS Dhoni को Ruturaj Gaikwad की कप्तानी पर भरोसा

  • चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर बात की.
  • यहां उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad ) की कप्तानी का जश्न मनाया.
  • उन्होंने यहां बताया कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को भरोसा है कि गायकवाड़ सीएसके का अच्छे से नेतृत्व कर सकते हैं.
  • उन्होंने यह भी कहा कि प्रशंसकों ने गायकवाड़ को कप्तान के रूप में स्वीकार कर लिया है. क्योंकि धोनी ने उन्हें चुना है.

गायकवाड़ के लीडरशिप पर क्वालिटी पर धोनी ने मैनेजमेंट को दिया अपडेट

सीएसके के सीईओ ने चेन्नई की कप्तानी को लेकर एमएस धोनी से हुई बातचीत का खुलासा करते हुए कहा,

"एमएस धोनी (MS Dhoni) को भरोसा है कि रुतुराज सीएसके के लिए एक लीडर के रूप में बहुत अच्छा काम करने की क्षमता रखते हैं. जब गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कुछ साल पहले सीएसके में आए और अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया, तो टीम प्रबंधन ने उनसे चर्चा की. हमें लगा कि वह टीम की कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प होंगे. फ्लेमिंग और धोनी दोनों ने उनके साथ लंबी चर्चा की, उनकी उन्हें भविष्य का कप्तान बनाने की योजना थी."

"रूतु को लोगों ने स्वीकार कर लिया है क्योंकि धोनी ने उन्हें चुना है"-काशी विश्वनाथन

काशी विश्वनाथन ने खुद चेन्नई की कप्तानी पर खुलासा करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि सीएसके के प्रशंसकों ने स्वीकार कर लिया है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ही टीम के कप्तान हैं. क्योंकि धोनी ने चुना है. और जैसा कि आप सभी जानते हैं, सीएसके प्रबंधन ने कभी भी क्रिकेट मामलों में हस्तक्षेप नहीं किया है. इससे रुतु को भी मदद मिली, क्योंकि वह बहुत स्पष्ट थे कि निर्देश टीम प्रबंधन से आए थे. प्लेऑफ में पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्हीं की थी. मुझे विश्वास है कि वह भविष्य में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा."

ऋतुराज गायकवाड़ का ऐसा रहा है अब तक आईपीएल में प्रदर्शन

  • एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद जब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कप्तानी संभाली तो उनका प्रदर्शन भी अच्छा देखने को मिला.
  • आपको बता दें कि उन्होंने 14 मैचों में 53 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट से कुल 583 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने की पूरी कोशिश भी की थी.
  • लेकिन, अफसोस कि लीग स्टेज के आखिरी मैच में आरसीबी के खिलाफ हार के बाद इस सीजन से टीम का सफर खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें: KKR-SRH-RR में से ये टीम बनने वाली है IPL 2024 की चैंपियन, आंकड़ों ने दी है जीत की गारंटी

MS Dhoni csk Ruturaj Gaikwad IPL 2024