ये खिलाड़ी बना RCB के खिलाफ CSK की शर्मनाक हार का जिम्मेदार, आंकड़ों से हो गया साफ
Published - 19 May 2024, 12:34 PM

Table of Contents
CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2024 की प्लेऑफ में पहुँचने का सपना टूट गया है. 18 मई को चेन्नई और बैंगलोर के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच के विजेता को प्लेऑफ का टिकट मिलना था. विजेता टीम के रुप में आरसीबी उभरी और सीएसके को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई. आईए देखते हैं कि सीएसके (CSK) की इस हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार कौन रहा.
ये खिलाड़ी CSK की हार का जिम्मेदार
- बैंगलोर के खिलाफ हुए इस मैच में सीएसके (CSK) का प्रदर्शन साधारण रहा, गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी.
- अगर हार के कारणों पर गौर किया जाए और किसी एक खिलाड़ी को टीम की कमजोर कड़ी माना जाए तो वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं.
- बैंगलोर से मिले 219 रन के लक्ष्य के जवाब में गायकवाड़ पारी की पहली ही गेंद में आउट हो गए.
- उनका विकेट पहली ही गेंद पर गिरने के बाद टीम बैकफुट पर चली गई और अंतत: टीम को हार का सामना करना पड़ा.
बड़े स्कोर के दबाव में हर बार बिखड़ता है ये बल्लेबाज
- ये पहला मौका नहीं था जब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बड़े स्कोर के दवाब में अपना विकेट फेंक बैठे हैं.
- अपने आईपीएल करियर में 9 बार गायकवाड़ 175 या फिर उससे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं और हर बार फ्लॉप रहे हैं. 9 मैचों में ऋतुराज सिर्फ 27 रन बना सके हैं.
- इसी सीजन सीएसके (CSK) के कप्तान बनाए गए ऋतुराज की ये एक कमजोर कड़ी है और इसे उन्हें जल्द दूर करना होगा. अन्यथा टीम को और बतौर कप्तान उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- 25 मई को T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित-अगरकर करेंगे 15 सदस्यीय नई टीम का ऐलान, सूर्या समेत 6 खिलाड़ी होंगे बाहर
करियर पर एक नजर
- अगर हम ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वो काफी बेहतरीन रहा है और वे बड़ी तेजी से सफलता की सीढ़ी चढ़े हैं.
- 2020 में अपना आईपीएल करियर सीएसके (CSK) के साथ शुरु करने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक 66 मैचों में 41.75 की औसत और 136.86 की स्ट्राइक रेट से 2,380 रन बनाए हैं.
- इस दौरान गायकवाड़ ने 2 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल 2024 में भी वे दूसरे टॉप स्कोरर हैं और 14 मैचों में उनके बल्ले से 583 रन निकले हैं.
- गायकवाड़ की बल्लेबाजी क्षमता पर किसी को संदेह नहीं लेकिन उन्हें बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी बल्लेबाजी को निखारना होगा और दबाव में बिखरने की जगह विराट कोहली की तरह निखरने की आदत डालनी होगी.
ये भी पढ़ें- “मैंने मना किया लेकिन फिर भी…”, IPL 2024 खत्म होते ही रोहित शर्मा ने निकाली भड़ास, ट्विटर पर लगा डाली आग
Tagged:
Ruturaj Gaikwad IPL 2024 RCB vs CSK csk