CSK के कप्तान का बुरा हाल, ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 16 सालों में कभी नहीं हुआ ऐसा

Published - 12 May 2024, 01:48 PM

CSK के कप्तान का बुरा हाल, Ruturaj Gaikwad ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 16 सालों में कभी नही...

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऋतुराज गायकवाड़ के लिए काफी यादगार सीजन है. दरअसल, इस सीजन लीग की सबसे लोकप्रिय और सफल टीम सीएसके का उन्हें कप्तान बनाया गया है. कप्तान के रुप में उन्होंने लिजेंड एमएस धोनी को रिप्लेस किया है.

आईपीएल की शुरुआत से लगभग 1 सप्ताह पहले उन्हें सीएसके (CSK) मैनेजमेंट द्वारा कप्तान बनाए जाने की खबर दे दी गई थी. बतौर कप्तान गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का प्रदर्शन अच्छा रहा है और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की रेस में बनी हुई है. हालांकि बतौर कप्तान पहले ही सीजन में गायकवाड़ के साथ एक निराशाजनक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है.

Ruturaj Gaikwad के नाम जुड़ा निराशाजनक रिकॉर्ड

  • आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है.
  • सीजन में ऋतुराज ने अभी तक 13 मैचों में सीएसके की कप्तानी की है. 13 मैच में गायकवाड़ ने 11 बार टॉस गंवाए हैं.
  • आईपीएल में ऐसा पहली बार है जब किसी एक सीजन में सीएसके ने इतने टॉस गंवाए हैं.
  • वहीं एक सीजन में इतने टॉस हारने वाली सीएसके 5 वीं टीम बन गई है. इस सीजन में गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा टॉस गंवाए हैं.

ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल के युग में पैदा होने की इस खिलाड़ी को मिल रही है भयंकर सजा, फॉर्म में होने के बावजूद नहीं मिल रहा मौका

राजस्थान रॉयल्स टॉप पर

  • आईपीएल के किसी एक सीजन के लीग स्टेज में सबसे ज्यादा टॉस गंवाने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम है. आरआर ने आईपीएल 2022 में 12 बार टॉस गंवाए थे.
  • 2013 में दिल्ली और आरसीबी ने 11 बार टॉस गंवाए थे. वहीं आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 11 बार टॉस गंवाया था. कहा जाता है टॉस मैच का निर्णय निर्धारित करता है.
  • आईपीएल में हर मैच में हम देखते भी हैं कि टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करती हैं और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करती हैं.
  • आईपीएल के साथ साथ टी 20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का प्रतिशत ज्यादा है.

आईपीएल 2024 में गायकवाड़ का प्रदर्शन

  • ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बतौर बल्लेबाज आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन रहा है. आरआर के खिलाफ हुए मैच से पहले गायकवाड़ ने 12 मैचों की 12 पारियों मे 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 541 रन बनाए हैं.
  • उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 108 रन रहा है. उनका औसत 54.10 और स्ट्राइक रेट 145.82 रहा है.
  • उनके बल्ले से 57 चौके और 16 छक्के निकले हैं. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद गायकवाड़ को टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, 37 साल के इस दिग्गज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

Ruturaj Gaikwad IPL 2024 csk
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.