MS Dhoni की जगह इस विकेटकीपर पर अगले साल दांव खेल सकती है CSK, पलट कर रख देगा किस्मत
Published - 27 May 2025, 06:00 PM

Table of Contents
MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सत्र पांच बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। 10 बार आईपीएल का फाइनल खेलने वाली फ्रेंचाइजी इस सीजन 10वें स्थान पर रही थी। मगर उन्होंने अपने इस सीजन का अंत गुजरात टाइटंस को 83 रन के बड़े अंतर से हराकर किया है।
हालांकि, इस सीजन के अंत के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अगले साल धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर येलो आर्मी की जर्सी में दिखाई देंगे या फिर उनकी जगह एक नए विकेटकीपर पर चेन्नई दांव लगा सकती है, जिसके बल्ले से आईपीएल 2025 में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है MS Dhoni की जगह

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फिलहाल 43 साल के हैं जबकि अगले साल तक वह 44 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनकी मैदान पर वापसी मुश्किल ही दिखाई दे रही है। अगर धोनी (MS Dhoni) अगले साल वापसी नहीं करते हैं तो विकेटकीपर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी 26 वर्षींय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल के कंधों पर सौंपी जा सकती है।
उर्विल ने इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ तीन पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 212.50 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 37 रन था। उर्विल न सिर्फ ऊपर आकर धैर्य से बल्लेबाजी कर सकते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर वह तेज तर्रार पारियां भी खेल सकते हैं।
आईपीएल 2025 में रहे थे अन सोल्ड
जिस खिलाड़ी को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का अगला विकेटकीपर बल्लेबाज माना जा रहा है, दरअसल उसपर आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव तक नहीं लगाया था। यहां तक की चेन्नई ने भी शुरुआत में इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन 22 वर्षींय वंश बेदी के चोटिल होने के बाद उर्विल को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किया गया और उन्हें बतौर बल्लेबाज चेन्नई के लिए खेलने का मौका भी मिला।
जिसके बाद उन्हें अब टीम का अगला विकेटकीपर बल्लेबाज माना जा रहा है। उर्विल ने इस साल चेन्नई के लिए छोटी, लेकिन कई उपयोगी पारी खेली हैं। कोलकाता के खिलाफ उर्विल ने अपने डेब्यू मैच में महज 11 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली थी, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल खे।
सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उर्विल पटेल पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था, लेकिन गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज ने 27 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में त्रिपुरा के खिलाफ महज 28 गेंदों पर शतक ठोक तहलका मचा दिया था तो अगले मैच में उत्तराखंड के खिलाफ उर्विल ने इस बार 36 गेंदों पर सैकड़ा जमाया था।
उर्विल ने यह शतक बैक टू बैक लगाए थे। 28 गेंदों पर शतक पूरा करते ही वह टी20 में सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं, इससे पहले साल 2023 में उर्विल गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन तब उन्हें एक भी मुकाबला खेलना का मौका नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें- Mumbai Indians और ट्रॉफी के बीच में खड़ा है उनका ही सीनियर खिलाड़ी, हर बड़े मौके पर दे रहा है धोखा
ये भी पढ़ें- दिग्वेश राठी ने नोटबुक सेलिब्रेशन के राज से उठाया पर्दा, बोले- 'मुझे एक-एक के नाम लिखने होते हैं ताकि...'