New Update
Sanju Samson: आईपीएल 2024 का 56वां मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली ने यह मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टाल दिया है. इसी मैच में एक ऐसी घटना घटी जिससे हंगामा मच गया. ये विवाद संजू सैमसन के विकेट को लेकर खड़ा हुआ. सैमसन के आउट होने पर लगातार बहस हो रही है. मैच खत्म होने के बाद अब राजस्थान के कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने भी इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने क्या कहा आइए आपको बताये?
Sanju Samson के विकेट पर छलका कोच संगकारा का दर्द
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार पारी खेली.
- आईपीएल 2024 के 56वें मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए संजू सैमसन ने 46 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. लेकिन वह शतक से चूक गए. इतना ही नहीं अपनी टीम को हार से भी नहीं बचा पाए.
- 16वें ओवर में संजू ने अपना विकेट गंवाया. उनका कैच सीमा रेखा पर शाई होप ने पकड़ा.
- इस कैच ने मैच का दौरान बवाल खड़ा कर रख दिया. धीरे-धीरे मामले ने इस कदर तूल पकड़ी कि संजू और अंपायर में भी बहस देखी गई. सैमसन को दिया गया विवादित आउट फैसले पर कोच कुमार संगकारा का भी दर्द छलक पड़ा है.
तीसरे अंपायर के फैसले का पालन करना होगा- कुमार संगकारा
संजू सैमसन (Sanju Samson) के विवादास्पद विकेट के बारे में बात करते हुए कुमार संगकारा ने कहा, "आखिरकार आपको तीसरे अंपायर के फैसले पर कायम रहना होगा. क्रिकेट में ऐसा होता है. मुझे लगा, उस फैसले के साथ भी हम मैच जीत सकते थे. लेकिन दिल्ली ने बहुत अच्छा खेला और अंत में शानदार गेंदबाजी की."
Sanju Samson के विकेट को लेकर हुआ विवाद
- गौरतलब है कि 16वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद पर संजू सैमसन (Sanju Samson) आउट हो गए.
- बाउंड्री के पास शाई होप ने संजू का कैच लपका. इस दौरान वो सीमा रेखा के बेहद करीब थे, वीडियो देखकर ऐसा जाहिर हो रहा है कि होप का पैर बाउंड्री को टच कर रहा है. बावजूद इसके सैमसन को आउट करार दे दिया गया.
- हालाँकि कैच को थर्ड अंपायर ने भी चेक किया था. लेकिन संजू फैसला आने के बाद भी मैदान छोड़ने को तैयार नहीं थे और उन्होंने अंपायर से बहस की.
- संजू के विकेट के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल और राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा भी इस मामले में कूद पड़े हैं.
- धीरे-धीरे मामला बढ़ता गया लेकिन इस बार संजू को आउट होकर पवेलीयन जाना पड़ा. ये राजस्थान की टीम के लिए टर्निंग प्वाइंट रहा और राजस्थान हार गई.