New Update
28 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2024 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई चेन्नई की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 213 रन का टारगेट सेट किया, जिसके जवाब में हैदराबाद 134 रन पर ही ऑलआउट हो गई। परिणामस्वरूप, उसको मैच (CSK vs SRH) में 78 रन से करारी हार झेलनी पड़ी।
CSK vs SRH: ऋतुराज गायकवाड ने खेली तूफ़ानी पारी
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने तीसरे ओवर में ही अपने सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का विकेट खो दिया। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें नौ रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
- इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने सधी हुई बल्लेबाजी कर सीएसके के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच उन्हें डेरील मिचेल का भी साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने जमकर छक्के-चौकों की बौछार की और दूसरे विकेट के लिए 1107 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
- इसी बीच कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी के लिए जयदेव उनादकट को भेजा और उन्होंने 13.3 ओवर में शानदार बल्लेबाजी कर रहे डेरील मिचेल का विकेट झटका। वह 32 गेंदों में 52 रन जड़कर आउट हुए।
शतक जड़ने से चूके ऋतुराज गायकवाड
- हालांकि, दूसरे छोर पर ऋतुराज गायकवाड ने अपनी तूफ़ानी पारी जारी रखी और शतक की ओर बढ़े। मगर 19.2 ओवर में टी नटराजन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे, जिसकी वजह से वह दो रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए।
- अंत में एमएस धोनी ने पांच रन बनाते हुए सीएसके के स्कोरबोर्ड को 212 तक पहुंचा दिया। शिवम दुबे 20 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के लिए एक-एक विकेट झटकी।
CSK vs SRH: हैदराबाद के हाथ लगी हार
- जवाबी पारी में सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सलामी बल्लेबाजी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे।
- तुषार देशपांडे ने दोनों बल्लेबाजों को प्लेऑफ़ ओवर में ही पवेलीयन वापिस भेजा। ट्रेविस हेड ने 13 रन और अभिषेक शर्मा ने 15 रन का योगदान दिया। अनमोलप्रीत बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे। 8.5 ओवर में रवींद्र जडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी का विकेट निकाला।
- वह 15 गेंदों में 15 रन बनाने में सफल रहे। इसके कुछ देर बाद एडन मार्करम को आउट कर मथीशा पथिराना ने हैदराबाद को पांचवां झटका दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और हैदराबाद 18.5 ओवर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नतिजन, उसको 78 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।
एमएस धोनी का बड़ा दांव
- एमएस धोनी भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ चुके हैं, लेकिन टीम के सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी होने की वजह से कई बार उन्हें मैच के दौरान फैसले लेते हुए देखा जाता है।
- कप्तान ऋतुराज गायकवाड भी उनसे टीम को लेकर सलाह लेते हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शुरुआती ओवरों में तुषार देशपांडे को गेंदबाजी के लिए भेजने के पीछे एमएस धोनी का ही दिमाग था।
- दरअसल, कप्तान का उन्हें पावरप्ले में गेंद थमाने का फैसला सही था। क्योंकि उन्होंने शुरुआत में ही ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह का विकेट हासिल कर हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया, जिसके बाद उनके लिए मैच में वापसी करना नामुमकिन रहा।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां