New Update
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला खेला गया। धर्मशाला के मैदान में दोनों टीमों का सामना हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट नुकसान पर 168 रन का टारगेट सेट किया। इसके बाद पंजाब किंग्स ने स्कोरबोर्ड पर 139 रन लगा पाई और 28 रन से मुकाबला (PBKS vs CSK) गंवा दिया।
PBKS vs CSK: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई चेन्नई
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम का कोई भी बल्लेबाजी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका। 12 रन के स्कोर पर टीम ने अपना विकेट खो दिया।
- अर्शदीप सिंह ने अजिंक्य रहाणे को 9 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद डेरील मिचेक और ऋतुराज गायकवाड ने 57 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला।
- हालांकि, राहुल चाहर ने आठवें ओवर की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड का विकेट गिराया। अगली गेंद पर शिवम दुबे गोल्डन डक आउट हुए। नौवें ओवर में डेरील मिचेल 30 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
- मोईन अली और मिचेल सैन्टनर के बल्ले से भी क्रमशः 17 और 11 रन निकले।ऐसे में देखते ही देखते चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 7 बल्लेबाजों को गंवा दिया। तभी रवींद्र जडेजा ने 43 रन की तूफ़ानी पारी खेल सीएसके के स्कोरबोर्ड को 167 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
- वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहें। पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट झटकी। अर्शदीप सिंह ने दो विकेट और सैम करन ने एक विकेट निकाली।
PBKS vs CSK: चेन्नई के गेंदबाजों के सामने पंजाब ने टेके घुटने
- 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) की बल्लेबाजी की हालत बेहद खराब दिखी। दिए गए टारगेट को चेज़ करने से पहले ही पंजाब के बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। कोई भी बल्लेबाज तीस से ज्यादा रन की पारी नहीं खेल सका।
- सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन जड़े और टीम के हाई स्कोरर रहे। उनके अलावा शशांक सिंह और हर्षल पटेल के बल्ले से क्रमशः 27 रन और 12 रन निकले। अंत में राहुल चाहर (19), हरप्रीत बरार (17) और कगिसो रबाडा (11) ने जुझारू पारी खेली।
- जॉनी बेयरस्टो और सैम करन 7-7 रन बनाकर आउट हुए। राइली रूसो और जितेश शर्मा खाता खोलने में नाकाम रहे। आशुतोष शर्मा ने तीन रन बनाए। ऐसे प्रदर्शन के चलते पंजाब किंग्स 139 रन बना सकी।
- दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाई। बल्लेबाजी के बाद उन्होंने गेंदबाजी में जलवा बिखेरा और तीन खिलाड़ियों को पवेलीयन का रास्ता दिखाया।
एमएस धोनी की चाल
- एमएस धोनी की ओर इस मुकाबले में मिचेल सेंटनर को मौका दिया गया, जो की इस साल पहला ही मैच खेल रहे थे लेकिन उनके पहले 2 ओवर में पंजाब बुरी तरह से रनों के लिए तरसता हुआ नजर आया।
- धोनी ने पारी की शुरुआत की मिचेल के ओवर से की थी, जिसका फायदा तुषार देशपांडे को दूसरे ओवर में हुआ जहां उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। इसके बाद पंजाब मैच (PBKS vs CSK) में वापसी नहीं कर सकी और ___ रन से हार झेली।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां