VIDEO: कैमरन ग्रीन ने बाज की तरह हवा में उड़कर 1 हाथ से लपकी गेंद, तो विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल

Published - 21 Apr 2024, 11:55 AM

VIDEO: कैमरन ग्रीन ने बाज की तरह हवा में उड़कर 1 हाथ से लपकी गेंद, तो विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायर...

Cameron Green: आईपीएल से बैटिंग और बॉलिंग के साथ ही फिल्डिंग के स्तर में भी अविश्वसनिय बदलाव आया है. क्षेत्ररक्षण के दौरान फिल्डर ऐसी ऐसी डाइव लगाते हैं और छक्के के लिए जा रहे शॉट को विकेट में तब्दिल करते हैं कि उसे देख सहसा विश्वास नहीं होता है. आईपीएल 2024 में 21 अप्रैल को केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मैच में आरसीबी के कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने ऐसा ही कारनामा किया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Cameron Green का अविश्वसनिय कैच

  • केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से मोमेंटम खो बैठी.
  • इसी क्रम में अंगकृष रघुवंशी तीसरे विकेट के रुप में आउट हुए. लेकिन रधुवंशी के विकेट में जितना कमाल गेंदबाद यश दयाल का नहीं था उतना कमाल फिल्डर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) का था.
  • दयाल की गेंद पर रघुवंशी ने फिल्क किया लेग साईड में खड़े कैमरन ने हवा में उड़ते हुए सिर्फ एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विराट ने मनाया जश्न

  • कैमरन ग्रीन (Cameron Green) द्वारा शानदार कैच लिए जाने का विराट कोहली (Virat Kohli) ने जमकर जश्न मनाया.
  • ग्रीन द्वारा कैच लेने के साथ ही विराट उनकी तरफ दोनों हाथ फैलाए हुए दौड़े और उन्हें गले लगाया.
  • ग्रीन को उनके कैच के लिए टीमके सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी.

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स में फेरबदल! अचानक बदला गया टीम का कप्तान, अब इस दिग्गज को सौंपी कमान

फिल्डर पर एक्टीव दिखे विराट

  • केकेआर के खिलाफ मैच विराट कोहली (Virat Kohli) काफी एक्टिव नजर आए. ऐसा लग रहा था कि कप्तानी की जिम्मेदारी वही संभाल रहे हों.
  • फाफ जहां बाउंड्री पर खड़े थे वहीं कोहली किस गेंदबाज से बॉलिंग करानी है. किस फिल्डर को कहां रखना है, गेंदबाजों को सलाह देना हो. सभी काम विराट कर रहे थे.
  • इसीलिए मैच में विराट बतौर कप्तान नजर आ रहे थे और काफी एग्रेसिव भी नजर आ रहे थे. ब
  • ता दें कि विराट ने पिछले सीजन में भी फाफ की इंजरी की वजह से कुछ मैचों में टीम की कप्तानी की थी और उन मैचों में टीम को जीत मिली थी.
  • तब ये भी चर्चा चली थी कि विराट को फिर से टीम की कमान संभाल लेनी चाहिए लेकिन विराट ने फैंस की ये बात नहीं मानी थी.
  • बता दें कि विराट आईपीएल 2022 से पहले आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी.

ये भी पढ़ें- ‘आपकी वाइफ…’, दिनेश कार्तिक की पत्नी पर विराट कोहली ने दिया ऐसा बयान, तो दंग रह गए विकेटकीपर, VIDEO वायरल

Tagged:

Virat Kohli IPL 2024 Cameron Green KKR VS RCB Angkrish Raghuvanshi