IPL 2024 के बीच 3 टीमों को लगा तगड़ा झटका, करोड़ों का चूना लगाकर इन 3 खिलाड़ियों ने अपने देश लौटने का किया फैसला

author-image
Pankaj Kumar
New Update
big blow for 3 teams jos buttler phil salt and will jacks will not be available for ipl 2024 play offs

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 धीरे धीरे अपने प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. सीजन के अगले कुछ मैच काफी अहम हैं. अगले कुछ मैच इस बात को स्पष्ट कर देंगे कि प्लेऑफ (IPL 2024) में पहुँचने वाली 4 टीमें कौन कौन होंगी. इसलिए अगले कुछ मैचों के बेहद रोमांचक और जोरदार होने की उम्मीद है. इसी बीच लीग की तीन टीमों को बड़ा झटका लगा है. आईए इस पूरे मामले को समझते हैं और जानते हैं कि कौन सी तीन टीमों की परेशानी बढ़ गई है.

क्रिकेट बोर्ड ने दिया झटका

  • आईपीएल में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हैं. खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने की अनुमती उनके देश का क्रिकेट बोर्ड देता है.
  • क्रिकेट बोर्ड कभी भी अपने देश का हित छोड़कर आईपीएल खेलने की इजाजत नहीं देता है. आईपीएल के बाद विश्व कप 2024 का आयोजन है.
  • विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रुप से फिट होने का समय चाहिए.
  • इसलिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने 3 खिलाड़ियों के प्लेऑफ (IPL 2024) से पहले बुला लिया है. बोर्ड का ये फैसला आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजियों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है.

प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे ये 3 खिलाड़ी

  • इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अलग अलग फ्रेंचाइजियों के लिए खेल रहे जोस बटलर, फिल सॉल्ट और विल जैक्स को प्लेऑफ से पहले इंग्लैंड लौटने का आदेश दिया है.
  • इसकी जानकारी उन्होंने बीसीसीआई को दे दी है. ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड की टी 20 विश्व कप 2024 स्कवॉड का हिस्सा हैं. इसलिए विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर इन्हें इंग्लैंड लौटना होगा.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने बल्ले के बाद जुबान से अपने आलोचकों को धो डाला, स्ट्राइकरेट पर ट्रोल करने वालों के मुंह पर लगाया ताला

इन 3 टीमों को झटका

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 9 मैच में से 8 जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)  पहले स्थान पर पर काबिज है. टीम का प्लेऑफ में पहुँचना लगभग तय है.
  • आरआर को प्लेऑफ में जोस बटलर (Jos Buttler) की सेवा नहीं मिल पाएगी. वे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और विश्व कप की तैयारी के लिए वे इंग्लैंड लौट जाएंगे.
  • बटलर ने 8 मैचों में 2 शतक जड़ते हुए 319 रन बनाए हैं और टीम को प्लेऑफ की दहलीज पर ला खड़ा किया है. ऐसे में प्लेऑफ में उनका न होना टीम के लिए बड़ा झटका है.
  • आईपीएल 2024 में केकेआर (KKR) की तरफ से तूफानी पारियां खेल रहे सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) भी प्लेऑफ के लिए मौजूद नहीं रहेंगे.
  • सॉल्ट ने 9 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 180.64 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं. 9 मैच में 6 जीत के साथ प्लेऑफ के करीब कोलकाता को इस खिलाड़ी की कमी खलेगी.
  • आरसीबी (RCB) के विल जैक्स (Will Jacks) भी टीम का साथ छोड़ इंग्लैंड लौट जाएंगे. जैक्स के लौटने से आरसीबी को प्लेऑफ के दौरान तो कोई मुश्किल नहीं होगी.
  • आरसीबी अपने 10 मैच में 7 गंवाकर 10 वें स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर है. आरसीबी ने लंबे समय तक जैक्स को बेंच पर रखा जिसका उन्हें नुकसान हुआ.
  • जैक्स ने सीजन में अबतक 5 मैच खेले हैं जिसमें 1 शतक सहित 176 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की नहीं खत्म हो रही मुश्किलें, अब एक और शर्मनाक हार पर भड़का ये दिग्गज, लगाए MI के कप्तान पर गंभीर आरोप

rajasthan royals RCB rr kkr jos buttler Will Jacks Phil Salt IPL 2024