GT vs RCB: टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस ने चुनी गेंदबाजी, मैक्सवेल की प्लेइंग-XI में कराई वापसी, तो मैच विनर हुआ बाहर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Bengaluru won the toss and elected bowl first against Gujarat Titan in gt-vs-rcb ipl 2024 match-45

इंडियन प्रीमियर लीग का 45वां मैच गुजरात टायटंस और रॉयल चैलेंजर्स (GT vs RCB) के बीच कुछ ही देर में खेला जाएगा. आज सुपर संडे का ये डबल हैडर का पहला मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच के आगाज से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस प्रक्रिया संपन्न कराई गई है.

टॉस के लिए कप्तान शुभमन गिल और फाफ डु प्लेसिस को बुलाया गया और सिक्का उछाला गया, जो आरसीबी के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर फाफ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अब दोनों (GT vs RCB) टीमें प्लेइंग इलेवन में किस बदलाव के साथ उतरी हैं, डालते हैं इस पर एक नजर.

GT vs RCB: आरसीबी और जीटी के लिए क्यों है ये जीत है बेहद जरूरी

  • जीटी और आरसीबी के बीच होने वाला 45वां मुकाबला दोनों ही टीमों के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. आईपीएल 2024 का ये सीजन दोनों ही फ्रेंचाइजियों के लिए बेहद खराब रहा है. पिछले 2 सीजन के फाइनल में लगातार जगह बनाने वाली गुजरात इस साल शुभमन गिल की कप्तानी में 9 मैच खेली है और सिर्फ 4 मुकाबले में ही जीत दर्ज कर सकी है. वहीं बैंगलोर की स्थिति से तो हर कोई वाकिफ है.
  • अंक तालिका में 10वें पायदान पर रहने को मजबूर बैंगलरू टीम का तो ये सीजन बुरा दौर जैसा रहा है. 9 मैच में किसी तरह सिर्फ 2 मुकाबले जीती है. हालात तो ऐसे हैं कि अब टीम के प्लेऑफ के सारे रास्ते खत्म होते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि अब टीम अपने सारे मैच जीत भी जाती है तो उसे दूसरी टीमों के हार जीत पर निर्भर रहना पड़ेगा.
  • लेकिन, अगर प्लेऑफ के रेस में बने रहना है तो दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है. क्योंकि गुजरात का अहमदाबाद होम ग्रााउंड है तो यहां गिल की कप्तानी वाली टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है. हालांकि मैच का नतीजा क्या होगा, ये तो मुकाबले के बाद ही पता चलेगा.

इस बड़े बदलाव के साथ उतरी हैं दोनों (GT vs RCB) टीमें

  • गुजरात टायटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरू (GT vs RCB) टीम के अंतिम ग्यारह की बात करें तो दोनों फ्रेंचाइजी में क्या बदलाव हुए हैं जानते हैं.
  • फिलहाल आपको बता दें कि गुजरात के कप्तान अपनी गिल ने पिछले मैच में मिली हार वाली ही ग्यारह के साथ उतरे हैं. उन्होंने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
  • इसके अलावा फाफ ने ग्लेन मैक्सवेल की वापसी कराते हुए लॉकी फर्ग्युसन को बाहर करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद टॉस जीतने के बाद दी.

ऐसी है दोनों (GT vs RCB) टीमों की प्लेइंग-XI

गुजरात टायटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

shubman gill Gujarat Titans GT vs RCB Faf De Plessis IPL 2024 Royal Challengers Bengaluru