हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की IPL 2024 में हार के साथ शुरूआत हुई थी. वहीं शुक्रवार को लखनऊ के खिलाफ खेले गए लीग के आखिरी मुकाबले में अत भी हार के साथ ही हुआ. इसी के साथ पांड्या मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. हार्दिक एक और नई मुसीबत में फंस गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले उनके खिलाफ बीसीसीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया है. उन पर बैन की सजा सुनाई गई है. क्या है इसके पीछे की वजह आइये जानते हैं पूरा मामला?
BCCI ने Hardik Pandya को किया बैन
- मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 के शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना कप्तान चुन लिया था. 5 बार के चैंपियन विजेता को छोड़ हार्दिक के नेतृत्व में आगे बढ़ने का निर्णय लिया. लेकिन, फ्रेंचाइजी का यह फैसला उन्हीं की टीम के लिए भारी पड़ता दिखा.
- मुंबई का हार्दिक की कप्तानी में 17वां सीजन निराशाजनक रहा. इस सीजन 14 मैचों में से 10 हार और 4 मैचों में जीत मिल सकी.
- शनिवार को लखनऊ के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में भी मुंबई को 19 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.
- इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या को स्लो ओवर नेट रन रेट का दोषी पाया. जिसके लिए उन पर BCCI ने 30 लाख का जुर्माना ठोक दिया. साथ ही बैन करने की भी सजा सुनाई.
HARDIK PANDYA HAS BEEN BANNED FOR ONE MATCH DUE TO SLOW OVER-RATE...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2024
- He will miss the first match of IPL 2025. pic.twitter.com/XkiTyU1daI
IPL 2025 में पहला मैच नहीं खेल पाएंगे पांड्या
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगले सीजन मुंबई इंडियंस के साथ बने रहते हैं तो उनकी फ्रेंचाइजी को नुकसान झेलना पड़ सकता है. क्योंकि, पांड्या साल 2024 में तय समय पर तीन मैचों में गेंदबाजी नहीं करा पाए.
- जिसकी वजह से उन्हें स्लो ओवर नेट रन रेट का दोषी पाया गया. BCCI के द्वारा बनाए गए नियमों के तरह कोई भी कप्तान तीन बार स्लो ओवर नेट रन रेट का दोषी पाया जाता है तो उसे 1 मैच के लिए बैन कर दिया जाएगा.
- इस नियम के तहत पांड्या IPL 2025 में पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. वो चाहे किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए खेलें, उन्हें ये प्रतिबंध झेलना ही पड़ेगा.
IPL ने जारी की एडवाइजरी
"हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बैन करने के बाद IPL की ओर से एडवाइजरी जारी की गई. जिसमें बताया गया है कि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था. इसलिए हार्दिक पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और टीम के अगले मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगाया है."