IPL 2024 के बीच KKR के लिए बुरी खबर, BCCI ने प्लेइंग-XI के सबसे अहम खिलाड़ी पर लगाया बैन
IPL 2024 के बीच KKR के लिए बुरी खबर, BCCI ने प्लेइंग-XI के सबसे अहम खिलाड़ी पर लगाया बैन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन लजावब रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर बैठी है। कोलकाता को अपना अहल मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। लेकिन इससे पहले टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। KKR के एक स्टार खिलाड़ी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बैन लगा दिया है, जिसके वजह से वह अब आगामी मैच का हिस्सा नहीं बन पाएगा।

IPL 2024: BCCI ने एक मैच के लिए KKR के इस खिलाड़ी पर लगाया बैन

  • दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा को कड़ी सजा सुनाई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान उन्होंने ऐसी हरकत कर दी जिसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी।
  • दरअसल, 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 47वां मुकाबला खेला गया, जिसमें हर्षित राणा ने अभिषेक पोरेल का शिकार किया।
  • यह विकेट झटकने के बाद वह एक फिर भावनाओं में बह गए और फ्लाइंग किस देने का प्रयास किया। हालांकि, उन्हें अपनी पिछले सजा की याद आ गई और बीच में ही रुक गए।लेकिन इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
  • वहीं, बीसीसीआई ने उन्हें आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के लेवल 1 के तहत अपराधी माना और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई  करते हुए उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया। साथ उन्हें एक मैच के लिए बैन भी कर दिया।

IPL 2024 में पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत

  • बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हर्षित राणा पहले भी यह हरकत कर चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए एक मैच में मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस की थी।
  • इसके बाद बीसीसीआई ने इस पर कार्रवाई की और उनकी जेस्चर को गलत ठहाराया। उस दौरान हर्षित राणा पर फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगा था। बता दें कि हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं।
  • उन्होंने आठ मैच में 9.79 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल की है। इसी के साथ वह टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी गैरमौजूदगी टीम को खल सकती है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां