मिचेल स्टार्क को IPL 2025 में लगा 13 करोड़ चूना, दिल्ली कैपिटल्स ने कौड़ियों के भाव खरीदा

Published - 24 Nov 2024, 12:04 PM

कंगारू खिलाड़ी Mitchell Starc को IPL 2025 में लगा 13 करोड़ चूना, दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा कौड़ियों क...
कंगारू खिलाड़ी Mitchell Starc को IPL 2025 में लगा 13 करोड़ चूना, दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा कौड़ियों के भाव

Mitchell Starcछ ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) घातक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. स्टार्क अपनी बॉलिंग के दम पर मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं. इसलिए पिछले साल 2024 में गौतम गंभीर ने केकेआर का मेंटॉर रहते हुए उन पर आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगई थी.

केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन, इस बार पुरानी फ्रेंचाइजी ने अपने धुरंधर को खरीदने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसका पूरा फायदा दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मिला. जिन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज को मात्र सिर्फ इतने करोड़ देकर 18वें सीजन के लिए अपने साथ जोड़ लिया.

Mitchell Starc को मेगा ऑक्शन 2024 में हुआ भारी नुकसान

Mitchell Starc को मेगा ऑक्शन में हुआ भारी नुकसान

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को IPL 2025 से पहले केकेआर की टीम ने उन्हें नीलामी के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया और दुब में हुई मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखाई. जबकि फ्रेंचाइजी ने साल 2024 में उन्हें खरीदने के लिए ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये की बोली लगाकर अपना पर्स तक खाली कर दिया था.

लेकिन, इस बार स्टार्क को ऑक्शन में भारी नुकसान हुआ है. क्योंकि, उन्हें पिछले साल इस बार 13 करोड़ रूपये कम मिले हैं जो एक बड़ी रकम होती है. यह उनके लिए एक बड़ा झटका होगा, लेकिन, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अच्छी खरीद मानी जा सकती है. क्योंकि उन्होंने 11.75 करोड़ में ही खरीद लिया.

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे Mitchell Starc

केकेआर साल 2024 में चैंपियन बनी थी. जिसमें मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने फ्रेंचाइजी को तीसरा खिताब जीताने के लिए ऐड़ी चोटी कर दम लग दिया था. बचा दें कि मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 में 17 विकेट हासिल किए थे. लेकिन, केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया. ऐसे में मिचेल स्टार्क अब IPL 2025 के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उनके टीम में जुड़ने के बाद दिल्ली की तेज गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत नजर आएंगा.

आईपीएल में कुछ ऐसा रहा है करियर

आईपीएल में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने साल 2014 में डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने 41 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए 22.29 की औसत से 51 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकॉनॉमी भी करीब 9 से कम रही है जो आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में काफी किफायती मानी जाती है. स्टार्क बता दें कि काफी अनुभवी खिलाड़ी है. जिन्हों अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में 65 मैचों में 79 विकेट हैं.

यह भी पढ़े: CSK के होते-होते रह गए मोहम्मद शमी, आखिरी 2 मिनट में इस फ्रेंचाईजी ने 10 करोड़ में खेला दांव

Tagged:

Delhi Capitals mitchell starc IPL 2025 IPL 2025 Mega auction
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर