एबी को लताड़ने पर गौतम गंभीर के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी ने उगला जहर, बोले- "मैं उसे कुछ नहीं समझता"

Published - 17 May 2024, 05:52 AM

_Atul Wassan said Gautam Gambhir tries to create serious controversy,

Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का सफर खराब रहा. जिसके बाद उनकी कप्तानी की आलोचना चारों ओर हुई. इस कड़ी में एबी डिविलियर्स का नाम शामिल हुआ. हाल ही में डिविलियर्स ने हार्दिक पंड्या की खराब कप्तानी पर कटाक्ष किया था और उन्हें खराब कप्तान भी बताया था.

इसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हार्दिक पंड्या के पक्ष में उतरे थे और उन्होंने मिस्टर 360 को जमकर लताड़ा था. हालांकि गंभीर और एबी डिविलियर्स की लड़ाई में अब एक और भारतीय खिलाड़ी की एंट्री हुई है. इस खिलाड़ी ने गंभीर को सरेआम खरी खोटी सुनाई है.

एबी डिविलियर्स ने पंड्या को बताया था अंहकारी

  • ज़ाहिर है कि एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पंड्या को खराब कप्तान बताते हुए अपने यू ट्यूब चैनल से बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि, “उनकी कप्तानी करने का तरीका काफी बहादुरी भरा दिखता है. इसमें एक तरह से अहंकार की झलक दिखाई देती है. मुझे नहीं लगता कि वह मैदान पर जिस तरह से खुद को दिखाने की कोशिश करता है असल में वह वैसा ही है.
  • हालांकि उसने ये फैसला कर लिया है कि उसका कप्तानी करने का यही तरीका है. वह धोनी की तरह खुद को शांत और कंपोज दिखाने की कोशिश करते हैं मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.”
  • डिविलियर्स ने पंड्या को अंहकारी तक बता दिया था, जो गंभीर को पसंद नहीं आया था. उन्होंने इस विषय पर जमकर खरी खोटी सुनाई थी.

गंभीर ने किया था तीखा कटाक्ष

  • डिविलियर्स ने हार्दिक पंड्या को अंहाकारी तक बता दिया था, जिसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भड़क उठे थे. उन्होंने मिस्टर 360 पर बात करते हुए उनकी खामियां गिनाई. गंभीर ने डिविलियर्स के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि,
  • "अपने करियर के दौरान कप्तानी में एबी डिविलियर्स ने क्या ही क्या है? मुझे लगता है कि बतौर कप्तान उन्होंने अपने करियर में कुछ नहीं किया.
  • अगर आप उनके रिकॉर्ड देखें तो वह किसी भी कप्तान से ज्यादा खराब रहा है. मुझे नहीं लगता कि डिविलियर्स ने आईपीएल में अपने स्कोर के अलावा कुछ किया है."
  • हालांकि गंभीर ने भी तीखा कटाक्ष करते हुए डिविलियर्स को खरी खोटी सुनाई, जो अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी अतुल वासन (Atul Wassan) को पसंद नहीं आया.

मैं गंभीर को सीरियसली नहीं लेता- वासन

  • एबी डिविलियर्स की खामियां बताने पर अतुल वासन ने गंभीर को विवाद पैदा करने वाला खिलाड़ी तक बता दिया. उन्होंने कहा,
  • "वह विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें इसकी आदत है. मैं गंभीर को सीरियसली नहीं लेता."
  • फिलहाल गौतम गंभीर केकेआर की टीम में मेंटॉर की भूमिका में है. उनकी इस साल ही केकेआर में वापसी हुई है.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं? इरफान पठान ने दिया दो टूक जवाब

Tagged:

Gautam Gambhir Atul Wassan Ab Di Villiers hardik pandya IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.